फीफा वर्ल्ड चैम्पियन 2018, पुदुचेरी और किरण बेदी। फ्रांस ने जब रविवार (15 जुलाई) को फुटबॉल का वर्ल्ड कप जीता तो ये तीनों शब्द अचानक से चर्चा में आ गये। दरअसल पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने फ्रांस की जीत पर उन्हें बधाई दी, लेकिन जीत की खुशी में वे लोगों को याद दिला गईं कि पुदुचेरी (उस समय का पांडिचेरी) कभी फ्रांस की कॉलोनी हुआ करता था। ट्विटर पर कई लोगों को किरण बेदी की ये टिप्पणी पसंद नहीं आई, और वे उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल फ्रांस की जीत के बाद किरण बेदी ने लिखा, “पुदुचेरी के हम वासी (जो पूर्व में फ्रेंच कॉलोनी का हिस्सा थे) ने वर्ल्ड कप जीत लिया है, बधाई दोस्तो। फ्रांसीसियों की क्या शानदार टीम है, खेल हमलोगों को जोड़ता है।” बता दें कि देश की आजादी के समय पांडिचेरी फ्रांसीसी कॉलोनी का हिस्सा था। भारत ने इस क्षेत्र पर बाद में कब्जा जमाया।
We the Puducherrians (erstwhile French Territory) won the World Cup.
Congratulations Friends.
What a mixed team-all French.
Sports unites.— Kiran Bedi (@thekiranbedi) July 15, 2018
किरण बेदी के इस ट्वीट को इंडियंस ने स्पोर्ट्स स्पिरिट में नहीं लिया। यूजर्स ने किरण बेदी को याद दिलाया कि पांडिचेरी अब भारत का हिस्सा है और वे उस पांडिचेरी उप राज्यपाल हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैडम हम तो भारतीय हैं, आपको अपने पब्लिसिटी स्टंट रोकने चाहिए।” एक यूजर ने लिखा, “क्या बात कर रही हैं मैम, गर्व का विषय तो तब होता जब भारत वर्ल्ड कप जीतता।” एक यूजर ने लिखा, “आपको खुशी हो रही है कि हम लोग फ्रेंच कॉलोनी हैं…और दिल्ली के हम बेवकूफ आपकी मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे थे।” एक यूजर ने लिखा, “फ्रांस की जीत के जश्न मनाने के और भी तरीके हैं, इतना झुक जाने की जरूरत नहीं है, मैं पांडिचेरी में ही जन्मा हूं, मैं नहीं सोचता हूं कि फ्रांस जीत गया है, ये एक खेल हैं और इस खेल को मैं पसंद करता हूं, इस खेल को प्यार करने के लिए मुझे उपनिवेशिक मानसिकता को याद करने की जरूरत नहीं है, कृपया ट्वीट डिलीट करने की नहीं सोचने लगिएगा।”
We are Indians Madam. Your publicity stunts need to stop..
— KPL_Leader (@KplLeader) July 15, 2018
Are you crazy?
Proud moment that will be when India will win FiFa worldcup— the common man (@ni30y) July 15, 2018
You are happy that we were French colonial…and we idiots from Delhi dreamt of making you Chief Minister..anyways I thought u became Governor of Indian territory…but… leave it….
— Abhishek Raja (@abhishekrajaram) July 15, 2018
There are other ways to celebrate a French victory than to be so servile
I’m a born Pondicherrian, I don’t feel I’ve won at all
France won, and it’s a game and I love the game.I don’t need the crutch of a colonial mindset to enjoy
Please do consider pulling this tweet down.
— Alo Pal (@AloPal) July 15, 2018
Imagine if England wud have won..RSS would have declared a national holiday
— Jeetu Krishnan (@jeetuk77) July 15, 2018
We the Indians (erstwhile English Territory) couldn’t win the World Cup.
Sorry Friends.
What a funny tweet-all senseless.
Politicians depress.— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) July 16, 2018
बता दें कि स्कोर करने की अपनी काबिलियत और भाग्य के दम पर फ्रांस ने फीफा विश्व कप के रोमांचक फाइनल में दमदार क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।