ईरान फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में अपने पहले मैच में मोरक्को के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों टीमें ग्रुप-बी के पहले मैच में सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में एक दूसरे के सामने होंगी। ईरान अपने स्टार खिलाड़ी सइद एजातोलाही के बिना मैदान पर उतरेगी। उन पर दो मैचों का प्रतिबंध है।

फीफा की अनुशासन समिति ने पिछले साल 31 अगस्त को सियोल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेले गए क्वालीफाइंग मैच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने को लेकर अक्टूबर में एजातोलाही पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था।

FIFA 2018 Score Streaming, Morocco vs Iran Football Streaming: 

फीफा विश्व कप-2018 के मैच Sony Ten 2 और Sony Ten 2 HD पर अंग्रेजी, जबकि Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर हिंदी में देखे जा सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर उपलब्ध रहेगी।