कबड्डी मास्टर्स 2018 में शनिवार (23 जून) को पहला मैच ईरान और अर्जेंटीना के बीच खेला जाना है। ये ग्रुप-बी का दूसरा मुकाबला है। पहले मैच में ईरान ने जीत दर्ज की है। ऐसे में अनुभवहीन अर्जेंटीना पर ईरान हावी रहेगा। ग्रुप बी में ईरान और अर्जेंटीना के अलावा रिपब्लिक ऑफ कोरिया भी शामिल है, जो पहला मैच गंवा चुका है।
22-29 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। सेमीफाइनल मैच 29 जून को होगा, जिसमें दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें पहुंचेंगी। ईरान ने इसमें दूसरे दर्जे की टीम भेजी है, जिसके चलते अब टीम इंडिया के लिए कोरियाई चुनौती सबसे कठिन मानी जा रही है।
Kabaddi Live Streaming, India vs Kenya, Kabaddi Masters Dubai 2018 Live Score Streaming
कहां खेला जाएगा मुकाबला?
ईरान बनाम अर्जेंटीना का ये मैच दुबई के अल वसल स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
किस वक्त शुरू होगा ईरान-अर्जेंटीना मैच?
दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का ये पहला मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।
टीवी पर कहां देख सकेंगे मैच?
टीवी मैच हिंदी में Star Sports1 Hindi, Star Sports1 Hindi HD, जबकि अंग्रेजी में Star Sports2, Star Sports2 HD पर और तमिल में Star Sports1 Tamil पर उपलब्ध होगा।
कहां देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। इसे Jio TV पर भी देखा जा सकता है।

