फिलिट कोटिन्हो (91वें मिनट) और स्टार खिलाड़ी नेमार की ओर से इंजुरी टाइम में किए गए गोल के दम पर ब्राजील ने सेंट पीटर्सबर्ग में शुक्रवार को खेले गए फीफा विश्व कप के दूसरे ग्रुप मैच में कोस्टा रिका को 2-0 से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ब्राजील ने अंतिम-16 दौर में जाने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है, वहीं कोस्टा रिका का सफर इस मैच में हार के साथ खत्म हो गया है। आखिरी ग्रुप मैच उसके लिए औपचारिकता मात्र होगा। कोस्टा रिका के डिफेंस को कई बार भेदकर उसके गोल पोस्ट के करीब पहुंचे ब्राजील के खिलाड़ी सफलता हासिल नहीं कर पा रहे थे। उनके अधिकतर शॉट ऑफ साइड से निकल कर बाहर हो गए।
ब्राजील ने 26वें मिनट में गोल कर प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी बिखेरी, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। इस गोल को रद्द कर दिया गया। गेब्रिएल जीसस की ओर से किए गए इस गोल को ऑफसाइड माना गया और इस कारण ब्राजील बढ़त बनाने से चूक गई। पहले हाफ में ब्राजील ने मैच पर दबदबा बनाए रखा था, लेकिन इसके बावजूद वह कोस्टा रिका के डिफेंस का मुकाबला नहीं कर पा रही थी। 38वें मिनट में नेमार की टीम को पहला कॉर्नर मिला और ब्राजील इसका भी फायदा नहीं उठा पाई।
कई बार कोस्टा रिका के गोल पोस्ट तक पहुंचने वाले मार्सेलो के शॉट गोलकीपर केलोर नवास असफल कर रहे थे। ऐसे में 41वें मिनट में मार्सेलो ने 32 यार्ड के बाहर से गोल किया, लेकिन उनके शॉट का नवास ने शानदार तरीके से बचाव किया। दोनों टीमों की कोशिशें डिफेंस के आगे नाकाम रहीं और ऐसे में पहले हाफ का समापन गोलरहित हुआ।
दूसरे हाफ में कोस्टा रिका की टीम ने फुटबाल पर अपना कब्जा बनाने की कोशिश की और इसी क्रम में 48वें मिनट में उसे दो बार गोल करने का मौका मिला, लेकिन इन दोनों कोशिशों को ब्राजील के गोलकीपर एलिसन बेकर ने असफल कर दिया। इसर बीच, नेमार को 50वें मिनट में कॉर्नर मिला लेकिन एक बार फिर टीम इसमें असफल रह गई। इसी मिनट में कॉर्नर के एक और मौके को कोस्टा रिका ने सफल नहीं होने दिया।
नेमार ने 32 यार्ड बाईं ओर से गोल करने के लिए सीधा शॉट मारा, लेकिन एक बार फिर कोस्टा रिका की दीवार बनकर खड़े नवास ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया।
मार्सेलो की ओर से 71वें मिनट में मिले पास को खाली पड़े कोस्टा रिका के 20 यार्ड के गोल पोस्ट इलाके पर गोल साधने के मौके पर नेमार ने ऊपर की ओर शॉट मारा लेकिन वह बाहर चला गया। एक बार फिर नेमार अच्छे मौके से चूक गए।
मैच की समाप्ति को 15 मिनट रह गए थे और ऐसे में ब्राजील की किस्मत जागी और उसे पेनाल्टी पर गोल करने का अवसर मिला। गोल करने के लिए जा रहे नेमार को गियानकार्लो गोंजालेज ने उनकी जर्सी पकड़कर खींचा और गिरा दिया। इस पर ब्राजील द्वारा पेनाल्टी मांगी गई, लेकिन कोस्टा रिका ने वीएआर की मांग की। वीएआर में फुटेज देखने के बाद ब्राजील की पेनाल्टी की मांग को रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के डिफेंस में अब तनाव साफ नजर आ रहा था।
निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं हुआ। इसके बाद दोनों टीमों को छह मिनट का इंजुरी टाइम दिया गया। इसकी शुरुआत के अगले ही मिनट में गेब्रिएल जीसस को गोल पोस्ट के ठीक सामने बॉक्स के अंदर गेंद मिली, जिस पर वह नियंत्रण नहीं रख पाए और गेंद सिर से टकरा कर नीचे आई, जिस पर मौका पाते ही फिलिप कोटिन्हो ने नेट में डाल ब्राजील का खाता खोल दिया। इसके बाद नेमार ने आखिरकार अपनी कोशिशों का फल पाते हुए पांच मिनट बाद इस विश्व कप में अपना खाता खोल ब्राजील को 2-0 से जीत दिला दी।
BRA vs CRC Streaming, FIFA World Cup 2018 Streaming
[show_fifa_scorecard id=’21997′]


मैच समाप्त। ब्राजील ने मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया। नेमार ने अंतिम पलों में गोल दागा। ये उनका इस विश्व कप का पहला गोल रहा।
मैच के 90 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है। मुकाबले में 6 मिनट का अतिरिक्त मिनट जोड़ा गया, जिसे ब्राजील ने भुनाते हुए गोल दाग दिया।
मैच के 81वें मिनट नेमार को येलो कार्ड मिला। ये इस सीजन दूसरे ब्राजीलियन खिलाड़ी बने हैं, जिन्हें येलो कार्ड मिला हो। कोस्टा रिका 0, ब्राजील 0
मैच के 78वें मिनट रेफरी ने ब्राजील को पेनल्टी दी लेकिन विपक्षी टीम की अपील के बाद रिप्ले देख इसे खारिज किया गया। ब्राजील के खिलाड़ियों में घोर निराशा। ब्राजील 0, कोस्टा रिका 0
नेमार का दिन आज नजर नहीं आ रहा है। वह काफी मौके गंवा चुके हैं। बार-बार चांस बनने के बावजूद नाकाम और इस नाकामी को उनके चेहरे पर भी देखा जा सकता है। अगर कोस्टा रिका ये मैच ड्रॉ भी करा लेती है, तो ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। कोस्टा रिका 0, ब्राजील 0
मैच के 66वें मिनट तक भी कोस्टा रिका ने ब्राजील को गोल से रोक रखा है। कोस्टा रिका मैत्री अभ्यास मैचों में बेल्जियम और इंग्लैंड से हार गयी थी लेकिन कप्तान ब्रायन रूईज का मानना है कि वे स्विट्जरलैंड से प्रेरणा लेकर एक और बड़ा उलटफेर कर सकते हैं।
मैच के 57वें मिनट तक भी नेमार की टीम गोल दागने में नाकाम रही है। ब्राजील को मैच में कई बार मौके मिले लेकिन टीम और नेमार इसे भुनाने में नाकाम रही है। कोस्टा रिका 0, ब्राजील 0
मैच के दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। अभी तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है लेकिन ये बात भी भूलने वाली नहीं है कि इस विश्व कप खेले गए मैच में से एक भी गोल रहित नहीं रहा है। कोस्टा रिका 0, ब्राजील 0
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम साबित रही हैं। हालांकि इस बीच ब्राजील के पास काफी मौके आए लेकिन टीम उसे भुना नहीं सकी।
39वें मिनट में मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर, जिसे ब्राजील भुना नहीं सका। कोस्टा रिका को शुरुआती मैच में र्सिबया से हार मिली थी। लेकिन चार साल पहले उसने इंग्लैंड , इटली और उरूग्वे को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। कोस्टा रिका 0, ब्राजील 0
मैच के 33वें मिनट तक कोई भी टीम गोल दागने में सफल नहीं हो सकी है। कोस्टा रिका अगर इस मैच में हार जाती है तो उसके अगले दौर की रहा लगभग खत्म हो जाएगी। कोस्टा रिका 0, ब्राजील 0
मैच के 27वें मिनट नेमार के पास गोल का शानदार मौका लेकिन गोलकीपर ने इसे क्लीयर कर दिया। इसी के साथ ब्राजील ने एक सुनहरा मौका खो दिया है। ब्राजील 0, कोस्टा रिका 0
ब्राजील को मैच के 22वें मिनट में फाउल मिला, जिसे नेमार ने सिल्वा को पास किया। सिल्वा ने हेडर लगाया लेकिन गोल नहीं। कोस्टा रिका 0, ब्राजील 0
मैच के 14वें मिनट तक कोई गोल नहीं हो सका है। इस मैच में कोस्टा रिका के डिफेंस को पहले मैच से बेहतर खेल दिखाना होगा क्योंकि नेमार, कोस्टा और मिडफील्डर पॉलिन्हो उसकी कड़ी परीक्षा लेंगे। ब्राजील 0, कोस्टा रिका 0
ब्राजील के फैंस भारी तादाद में मौजूद हैं। मैच के 8वें मिनट तक कोई गोल नहीं हो सका है। कोस्टा रिका चाहेगी कि वह अपने पिछले मैच के प्रदर्शन को जारी रखे। ब्राजील जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ वह अच्छी तैयारी से उतरी है।
दोनों टीमों के बीच राष्ट्रगान के बाद मैच शुरू हो चुका है। पहले दो मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है। कोस्टा रिका की बात की जाए तो उसने पिछले मैच में अच्छा खेल दिखाया था लेकिन किस्मत शायद उसके साथ नहीं थी।
ब्राजील अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। अंतिम-16 में जाने के लिए उसे हर हाल में जीत की दरकार है। इस मैच में ड्रॉ उसे दूसरी टीमों पर निर्भर कर देगा तो हार उसे बाहर का रास्ता दिखा सकती है। ब्राजील में नेमार के अलावा टीम के पास मार्सेलो, फिलिपे कोटिन्हो, डॉगल्स कोस्टा जैसे दिग्गज हैं।
ब्राजील की टीम संतुलित है और वह इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम के कोच टिटे ने पिछले मैच में के बाद कहा था कि टीम के खिलाड़ी घबराहट में आ गए थे। कोच की कोशिश होगी इस मैच में टीम पुरानी गलतिया न दोहराए। टिटे रणनीति में भी बदलाव कर सकते हैं।
कोस्टा रिका को बेशक सर्बिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उसका डिफेंस उस मैच में शानदार रहा था। ब्राजील के लिए कोस्टा रिका के डिफेंस को भेद पाना चुनौती रहेगा।
गोलकीपर : के. नवास, पी. पेमर्बेटन, एल. मोरेइरा,
डिफेंडर : जे. अकोस्टा, जी. गोंजालेंज, आई स्मिथ, ओ. डुआर्टे, बी. ओवेइडो, एफ. काल्वो, सी.गाम्बोआ, के. वास्टन, के.गुइटेरेज,
मिडफील्डर : सी. बोर्जेस, सी.बोलानोस, डी.कोलिनडेरेस, ब्रायन, आ. वैलेस, आर.अजोफेइफा, वाई. तेजेडा, डी.गजमैन
फॉरवर्ड : जे. वेनेगेस, जे. कैम्पबेल, एम. युरेना, रामिरेज ओस्कर।
गोलकीपर : एलिसन, कासियो, एंडरसन
डिफेंडर : डानिलो, गेरोमेल, फिलिपे लुइस, मासेर्लो, मार्न्होस, मिरांडा, फागनेर, थियागो सिल्वा
मिडफील्डर : कैसिमीरो, फर्नाडिन्हो, फ्रेड, पॉलिन्हो, फिलिपे कोटिन्हो, रेनाटो ऑगस्तो, विलियन
फारवर्ड : डॉग्लस कोस्टा, फिर्मिनो, गेब्रिएल जीसस, नेमार, टाइसन