Argentina vs Iceland, FIFA विश्व कप 2018: आइसलैंड के गोलकीपर हेंस थोर हैल्डोरसल ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फीफा विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेटीना को ग्रुप-डी के अपने पहले मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। लुज्निकी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में हैल्डोरसल ने कई शानदार बचाव किए, जिसमें 64वें मिनट में अर्जेटीना को मिली पेनाल्टी भी शामिल है। इस पेनाल्टी को विश्व के महान फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने लिया था लेकिन हैल्डोरसल ने अपनी दाईं ओर कूदते हुए मेसी को गोल से महरूम रखा।

अपना पहला विश्व कप खेल रही आइसलैंड ने अपने पर्दापण मैच में उम्मीद से बेहतर खेल दिखाते हुए सभी अनुमानों को गलत साबित किया और 2014 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली अर्जेटीनी टीम को विजयी शुरुआत से वंचित रखा। आइसलैंड ने दमदार शुरुआत की और 20 सेकेंड के अंदर ही टीम के स्टार खिलाड़ी जिल्फि सिगर्डसन ने 20 गज की दूरी से गोल दागने का प्रयास किया। आइसलैंड की शुरुआती हमले के बाद अर्जेटीना संभली और हमले तेज कर दिए। टीम को पांचवें मिनट में फ्री-किक मिली। मेसी ने बॉक्स के बाहर बाएं छोर से शानदारी फ्री-किक ली लेकिन डिफेंडर निकोल्स ओटामेंडी हेडर के बावजूद गेंद को गोल में नहीं डाल पाए।

इसके चार मिनट बाद, अर्जेटीना के गोलकीपर विल्फ्रेडो काबालेरो ने अपने डिफेंडर को पास देने में गलती की जिसके कारण आइसलैंड के बिरकिर बजरनासन को गोल करने का शानदार मौका मिली लेकिन वह गेंद को गोल पोस्ट की बाईं ओर मार बैठे।

बजरनासन के प्रयास के बाद अर्जेटीना ने अपने खेल में सुधार लाया और गेंद पर नियंत्रण बनाने के अधिक प्रयास किया। पूरे मैच के दौरान कप्तान लियोनेल मेसी की टीम ने 78 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा। कोच साम्पोली ने मेसी को इस मैच में विंगर की जगह एक अटैकिंग मिडफील्डर के रूप में खिलाया, जिसका लाभ टीम को मिला। 19वें मिनट में स्ट्राइकर सर्गियो एग्वेरो को बॉक्स के अंदर थोड़ी सी जगह मिली और उन्होंने अपने बाएं पैर से शानदार गोल दागकर अर्जेटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी।

आइसलैंड ने बराबरी का गोल करने के लिए केवल चार मिनट का समय लिया। सिगर्डसन ने बेहतरीन शॉट लिया। अर्जेटीना के गोलकीपर गेंद को क्लियर नहीं कर पाए और स्ट्राइकर अल्फ्रेड फिनबोगसन ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। पहला हाफ समाप्त होने से पहले (45वें मिनट) आइसलैंड के सिगर्डसन को अपनी टीम को बढ़त दिलाने का मौका मिला लेकिन गोलकीपर काबालेरो ने शानदार बचाव करके अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।

अर्जेटीना ने दूसरे हाफ की आक्रामक शुरुआत की और आइसलैंड की मिडफील्ड एवं डिफेंस को लगातर पेरशानी में डाले रखा। मैच के 64वें मिनट में आइसलैंड का डिफेंस अर्जेटीना के फारवर्ड खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए दबाव में बिखर गई और पेनाल्टी दे बैठी। सभी की नजरें मेसी पर थीं लेकिन वह पेनाल्टी को गोल में बदलने में कामयाब नहीं हो पाए।

मैच के अंतिम 10 मिनट में अर्जेटीना ने गोल करने के कई मौके बनाए लेकिन हैल्डोरसल शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को एक अंक दिलाने में कामयाब रहे। मेसी ने फ्रीकिक के रूप में अंतिम प्रयास किया लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी। अर्जेटीना ग्रुप-डी के अपने अगले मुकाबले में गुरुवार को क्रोएशिया का सामना करेगी जबकि आइसलैंड का मुकाबला नाइजीरिया से होगा।

Live Blog

Argentina vs Iceland, FIFA विश्व कप 2018:

20:39 (IST)16 Jun 2018
मैच का विश्लेषण
20:26 (IST)16 Jun 2018
1-1 से ड्रॉ रहा मैच

फाइनल सीटी बज चुकी है और मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। आइसलैंड ने विश्व कप के अपने पहले मैच में दिग्गज अर्जेंटीना को बराबरी पर रोका है। ये टीम के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि रही है।

20:23 (IST)16 Jun 2018
5 मिनट का अतिरुक्त समय

मैच में 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। मेस्सी का आज दिन नहीं लग रहा है। कुछ मौकों पर वह विफल साबित हुए हैं। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं।

19:53 (IST)16 Jun 2018
पेनल्टी कॉर्नर पर चूके मेस्सी

मैच के 62वें मिनट अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली। लियोनेल मेस्सी ने पेनल्टी ली मगर गोलकीपर का शानदार बचाव। ये मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सका है।  अर्जेंटीना1, आइसलैंड 1

19:42 (IST)16 Jun 2018
52वें मिनट तक 1-1 की बराबरी

दूसरा हाफ शुरू। अर्जेंटीना ने कुछ मौके बनाए लेकिन भुना नहीं सके। अर्जेंटीना 1 और आइसलैंड ने भी 1 ही गोल दागे हैं।

19:17 (IST)16 Jun 2018
पहले हाफ तक 1-1

पहला हाफ समाप्त। इसमें एक मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया था लेकिन कोई फायदा नहीं। अर्जेंटीना ने 1, जबकि आइसलैंड ने भी इतने ही गोल दागे हैं। मुकाबला बराबरी पर।

19:13 (IST)16 Jun 2018
41वें मिनट तक बराबरी

मैच के 41वें मिनट तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर है। पहला हाफ करीब।

18:55 (IST)16 Jun 2018
अल्फ्रेड फिनबोगसन ने दागा गोल

डिफेंस की गलती की वजह से आयरलैंड ने अर्जेंटीना पर अपना पहला गोल दाग दिया है। मैच के 24वें मिनट में अल्फ्रेड फिनबोगसन ने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है।

18:51 (IST)16 Jun 2018
अर्जेंटीना ने दागा पहला गोल

निकोल्स ओटामेंडी ने मैच के 19वें मिनट में गोल दाग टीम को 1-0 से लीड दिला दी है। ये उनका अर्जेंटीना के लिए तीसरा गोल है।

18:44 (IST)16 Jun 2018
13वें मिनट तक कोई गोल नहीं

मैच के 13वें मिनट तक कोई गोल नहीं हो सका है। मेस्सी 2014 में विश्व कप जीतने का अपना सपना पूरा करने के करीब पहुंचे थे लेकिन फाइनल में जर्मनी के हाथों 1-0 की हार उन्हें अब भी सालती होगी। वह निश्चित तौर पर यहां इसकी भरपायी करना चाहेंगे। गोलकीपर र्सिजयो रोमेरो और फारवर्ड मैनुएल लांजिनी के चोटिल होने के कारण बाहर होने से 30 वर्षीय मेस्सी की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है। 

18:32 (IST)16 Jun 2018
मुकाबला शुरू

मुकाबला शुरू हो चुका है।आइसलैंड के कोच हीमिर हालग्रिमसन को विश्वास है कि विश्व कप में भी उनकी टीम अपना यह प्रदर्शन दोहरा सकती है। अर्जेंटीना के बाद ग्रुप डी में उसे क्रोएशिया और नाईजीरिया का सामना करना है। क्वालीफाईंग में आइसलैंड और क्रोएशिया एक ही ग्रुप में थे। इस ग्रुप में आइसलैंड शीर्ष पर रहा था। 

18:24 (IST)16 Jun 2018
मेस्सी पर निर्भर अर्जेंटीना

अर्जेंटीना की टीम मेस्सी पर किस कदर निर्भर है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि क्वालीफाईंग के बाद उसने स्पेन और नाईजीरिया के खिलाफ जो दो मैच गंवाये उन दोनों में यह स्टार स्ट्राइकर नहीं खेल पाया था। अब ग्रुप डी के पहले मैच में फिर से उसका दारोमदार मेस्सी पर टिका रहेगा।

18:20 (IST)16 Jun 2018
क्वालीफाइंग में अर्जेटीना का प्रदर्शन कुछ खास नहीं

अर्जेटीना का क्वालीफाइंग का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और एक समय उस पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन मेस्सी ने इक्वेडर के खिलाफ हैट्रिक जमाकर अपनी टीम को रूस का टिकट दिलाया था।

17:58 (IST)16 Jun 2018
अर्जेटीना :

गोलकीपर : विल्फ्रेडो काबालेरो, फ्रांको अमार्नी, नाहुएल गुजमान

डिफेंडर : गेब्रिएल मासेडरे, जेवियर माशेरानो, निकोल्स ओटामेंडी, फेडरिको फाजियो, मार्कोस रोजो, निकोल्स टागलियाफिको, क्रिस्टियन एंसाल्डी, मार्कोस अकुना

मिडफील्डर : लुकास बिगलिया, एडुआडरे साल्वियो, एवेर बानेगा, एंजेल डी मारिया, एंजो पेरेज, गियोवानी लो सेल्सो, मैक्सीमिलियानो मेजा।

फॉरवर्ड : लियोनेल मेसी, सर्गियो एगुएरो, गोंजालो हिगुएन और पाउलो डेबाला। 

17:58 (IST)16 Jun 2018
आइसलैंड :

गोलकीपर - हेंस थोर हैल्डोरसल, रूनार एलेक्स रनारसन, फ्रेडरिक स्क्राम।

डिफेंडर : कारी अनेर्सोन, एरी फ्रीर स्कुलसन, बिरकिर मार सेवरसन, सेर्वीर इंगी इंगसन, होरोउर मैग्नसन, होल्मर ऑर्न आइजॉल्फसन, रागनार सिगर्डसन।

मिडफील्डर : जोहान बर्ग गुडमंडसन, बिरकिर बजरनासन, अन्र्नर इंगवी ट्रस्टसन, एमिल हॉलफ्रेडसन, जिल्फि सिगर्डसन, ओलाफुर इंगी स्कुलसन, रुरिक गिस्लासन, सैमुअल फ्रिजजोन्सन, एरोन गुनारसन।

फारवर्ड : अल्फ्रेड फिनबोगसन, बोजर्न बर्गमान सिगडार्सन, जॉन दादी बोडवर्सन, अल्बर्ट गुडमंडसन।

17:58 (IST)16 Jun 2018
मुकाबले के लिए तैयार फैंस