ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार शुक्रवार को कोस्टा रिका पर मिली 2-0 की जीत के बाद अपनी खुशी के आंसू नहीं रोक पाए। इस मैच में नेमार को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए और जब उन्हें गोल करने में कामयाबी मिली तो वह अपने आंसूओं को रोक नहीं सकें। ब्राजील की टीम को पहली जीत पर राष्ट्रपति मिशेल तेमेर ने भी बधाई दी थी। ब्राजील की टीम में नेमार का रोल हमेशा से ही बेहम अहम रहता है। इस साल खेले जा रहे फीफा विश्व कप-2018 में भी टीम की उम्मीदें नेमार पर टिकी है। मैदान पर आक्रमक दिखने वाले नेमार की लव लाइफ भी काफी रोमांच से भरा हुआ है। नेमार की गर्लफ्रेंड ब्रूना रिज माईया (Bruna Reis Maia) अपनी खूबसूरती की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ब्रूना ब्राज़ील की एक मॉडल हैं और महज 5 साल की उम्र से ही उन्होंने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। 15 साल की उम्र तक आते-आते ब्रूना काफी पॉपुलर हो गई थीं। इसके बाद वो लगभग ब्राजील की हर टीवी सीरीज के लिए एक्टिंग करने लगी।
नेमार और ब्रूना पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और दोनों के रिश्तों में कई बार उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलते रहे। यहां तक कि नेमार को ब्रूना की वजह से टीम से एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिए गए थे। पिछले साल नेमार के साथ यह घटना घटी थी। हालांकि, इसके बाद उनकी पर्सनल लाइफ कभी भी उनके फुटबॉल करियर के आड़े नहीं आया।
नेमार और ब्रूना की अफेयर की खबर तब सुर्खियों में आई जब नेमार ने मीडिया के सामने नेमार ने ब्रूना को मीडिया के सामने रोमांटिक अंदाज में किस भी किया। ब्राजील मॉडलिंग इंडस्ट्री की बात करें तो आज ब्रूना का नाम वहां की टॉप मॉडल्स में लिया जाता है।

