ISL 2018-19, ATK vs Kerala Blasters Playing 11: इंडियन सुपर लीग (आईएएसएल) के पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व चैम्पियन एटीके शनिवार (29 सितंबर) को उपविजेता केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले मैच में एक नई शुरुआत करने उतरेगा। आईएसएल के पांचवें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। लीग का यह सीजन इस बार लगभग छह महीने तक चलने की संभावना है। इसमें तीन ब्रेक भी हैं जिनमें दो फीफा विंडो और एक एएफसी एशिया कप-2019 के लिए भारत का तैयारी कैम्प भी है। पिछले सीजन में एटीके की टीम नौवें नंबर पर जबकि केरला छठे नंबर पर रही थी।

संभावित प्लेइंग इलेवन: केरला ब्लास्टर्स : नवीन, लालरुथथारा, झिंगन, पेसिक, काली, किज़िटो, जेकर, पेक्यूसन, प्रसंथ, विनीथ, पॉपलाटनिक

एटलेटिको डी कोलकाता</strong> : देबजीत, खोंगजी, विएरा, जॉनसन, राल्टे, लानज़ारोट, मियामोनी, प्रोणय, हितेश, उचे, बलवंत

ATK vs Kerala Blasters Football Live Score Streaming Online, ISL 2018 फुटबॉल स्कोर अपडेट्स

Live Blog

ISL 2018-19, ATK vs Kerala Blasters Playing 11 Updates:

Highlights

    19:10 (IST)29 Sep 2018
    एटीके की टीम अनुभवी

    एटीके में इस बार सात में से छह विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें आईएसएल में खेलने का अनुभव है। 

    18:32 (IST)29 Sep 2018
    सॉल्ट लेक में खेला जाएगा मैच

    पांचवें सीजन का आगाज 29 सितम्बर को दो बार के विजेता एटीके और दो बार के उपविजेता केरला ब्लास्टर्स के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले से होगा। यह मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग के पांचवें सीजने में कुल तीन ब्रेक होंगे और तीसरे ब्रेक से पहले तक सभी टीमें 12 दौर में कुल 59 मैच खेलेंगी।

    17:37 (IST)29 Sep 2018
    ब्राजील के डिफेंडर गेर्सन से एटीके को उम्मीद

    एटीके ने इस सीजन के लिए ब्राजील के डिफेंडर गेर्सन को टीम में शामिल कर लिया है। गेर्सन मुंबई सिटी एफसी से भी खेल चुके हैं। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2009 अंडर-17 फीफा विश्व कप में ब्राजील की कप्तानी की थी और उस टीम नेमार, फिलिप कोटिन्हो एवं कैसिमीरो जैस खिलाड़ी भी मौजूद थे। 

    16:51 (IST)29 Sep 2018
    पिछले सीजन नौवें स्थान पर रहा एटीके

    दो बार की चैम्पियन एटीके की टीम पिछले सीजन में 10 टीमों की तालिका में नौवें नंबर पर रही थी। इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व कोच टेडी शेरिंगम को कोचिंग पद से बर्खास्त कर दिया गया था। 

    16:35 (IST)29 Sep 2018
    2014 और 2016 में खिताब जीत चुकी एटीके

    वर्ष 2014 और 2016 में खिताब जीत चुकी एटीके इस बार अपने नए प्रमुख कोच स्टीव कोपेल के साथ एक नई शुरुआत के लिए तैयार है। एटीके ने इस बार जॉन जॉनसन, कालु उचे और लांजारोटे ब्रुनो को डिफेंडर के रूप में जबकि मिडफील्ड में यूगेंसन लिंगदोह, प्रणॉय होल्डर, केविन लोबो, बलवंत सिंह और जाएश राणे को टीम में बरकरार रखा है। 

    16:32 (IST)29 Sep 2018
    सौरभ गांगुली को एटीके से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद

    एटलेटिको डी कोलकाता (एटीके) के सह मालिक और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि उनकी टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेगी। गांगुली के कुछ दिन पहले एक बयान में कहा था, " सभी के लिए यह एक नया सीजन है और मुझे उम्मीद है कि यह साल हमारे लिए अच्छा और भाग्यशाली रहेगा। आईएएसएल में हमारा रिकॉर्ड अद्भुत रहा है। हालांकि पिछला साल हमारे लिए सही नहीं था, लेकिन हमें विश्वास है कि हम इसे बदलेंगे।" 

    15:59 (IST)29 Sep 2018
    घरेलू मैदान को अभेद्द किला बनाना चाहते हैं स्टीव

    टीम एटीके के मुख्य कोच स्टीव कोपेल अपने घरेलू मैदान को अभेद्य किला बनाना चाहते हैं। एटीके ने पिछले सीजन का अंत नौवें स्थान के साथ किया था। इस बार वह सीजन के अपने पहले मैच में शनिवार को दो बार फाइनल में जगह बनाने वाली टीम केरला ब्लास्टर्स से भिड़ेगीकोपेल पिछले सीजन जमशेदपुर एफसी के कोच थे। उन्होंने कहा कि वह सीजन की शुरुआत में मिले मुकाबलों से खुश हैं।