इंडोनेशिया में खेले जा रहे मैच के दौरान एक खिलाड़ी के साथ ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वेस्ट जावा के सिलिवांगी स्टेडियम में एक दोस्ताना फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान एक खिलाड़ी पर बिजली गिरी और उनकी वहीं मौत हो गई।
फुटबॉल मैदान पर हुआ हादसा
इंडोनेशिया की पीआरएफएम न्यूज के मुताबिक शनिवार को 2 एफएलओ एफसी बैंडुंग और एफबीआई सुंबांग के बीच दोस्ताना मैच खेला जा रहा था। इस बीच 35 साल के सेप्टन राहराजा पर अचानक बिजली गिरी। बिजली गिरते ही बाकी खिलाड़ी अलग हट गए। इसके बाद सब खिलाड़ी की ओऱ भागे। उनकी सांस चल रही थी। फौरन खिलाड़ी को अस्पताल ले जाने का इंतजाम किया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को किसी भी कमजोर दिल वाले के लिए देखना सही नहीं है। रिपोर्ट्सके मुताबिक बिजली 300 मीटर ऊपर से गिरी थी।
12 महीने में दूसरा मौका
फुटबॉल के मैदान पर पहले ही ऐसे हादसे हो चुके हैं जहां खिलाड़ियों पर बिजली गिर गई हो। खासतौर पर इंडोनेशिया में। पिछले 12 महीनों में ये दूसरा मौका है, जब किसी इंडोनेशियाई फुटबॉलर पर बिजली गिरी है। इससे पहले पिछले साल सोराटिन अंडर-13 कप के दौरान ईस्ट जावा के बोजोनगोरो में एक खिलाड़ी पर बिजली गिरी थी। इसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया और उनका वहां इलाज किया गया। मैदान पर डॉक्टर ने 20 मिनट तक कोशिश की बहुत मुश्किल से खिलाड़ी को होश आया।
21 साल के ब्राजील के फुटबॉलर पर भी बिजली गिर गई थी। साओ हेनरिक नाम के खिलाड़ी यूनाए टीम के लिए पराना में मैच खेल रहे थे। यहां मैच के दौरान उनपर बिजली गिली। खिलाड़ी वहीं जमीन पर गिल गया और उन्हें काफी चोट लगी। चोट के कारण ही उनकी मौत हो गई। छह अन्य खिलाड़ी भी प्रभावित हुए और उन्हें अस्पताल में समय बिताना पड़ा।