भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट एडीलेड में हो सकता है जिसे बल्लेबाज फिलीप ह्यूज की मौत के बाद स्थगित कर दिया गया था। ह्यूज का अंतिम संस्कार मैक्सविले में बुधवार को होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट चार दिसंबर से ब्रिसबेन में होना था जहां अब दूसरा टेस्ट हो सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक साझेदार चैनल नाइन ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी।

एडीलेड टेस्ट 12 दिसंबर से होना था लेकिन अब नौ दिसंबर से पहला टेस्ट शुरू हो सकता है। वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार ब्रिसबेन में दूसरा टेस्ट 16 दिसंबर से, मेलबर्न में तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से और सिडनी में आखिरी टेस्ट छह जनवरी से शुरू हो सकता है।

भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया था लेकिन भारत को इस सप्ताह के आखिर में अभ्यास मैच खेलने का मौका मिल सकता है।

ऐसी खबरें हैं कि संशोधित कार्यक्रम का ऐलान बुधवार तक नहीं किया जायेगा लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि जितनी जल्दी हो सके, इसकी जानकारी दी जायेगी।