न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) 2025 के पहले ही मुकाबले में धमाल मचा दिया। शुक्रवार को ओकलैंड कोलिजियम में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली, जिसे क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे। एलन ने न सिर्फ 19 छक्कों के साथ पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का विश्व रिकॉर्ड बनाया, बल्कि 49 गेंदों में 150 रन बनाकर टी20 इतिहास का सबसे तेज 150 रन भी अपने नाम किया।

ताबड़तोड़ शुरुआत, रिकॉर्ड तोड़ पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की शुरुआत से ही एलन ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। पावरप्ले में सिर्फ 14 गेंदों पर 40 रन ठोक डाले, जिसमें पांच गगनचुंबी छक्के शामिल थे। 26 साल के इस कीवी बल्लेबाज का बल्ला रुका नहीं। 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने 34 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो एमएलसी का सबसे तेज शतक होने के साथ-साथ न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज का सबसे तेज टी20 शतक भी है।

नो-बॉल फेकने के मामले में टॉप पर कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह का नंबर जानकर हो जाएंगे हैरान

एलन का बल्ला आग उगल रहा था। दो बार उन्होंने एक ओवर में तीन-तीन छक्के जड़े। 17वें ओवर में 19वां छक्का लगाकर उन्होंने क्रिस गेल और एस्टोनिया के साहिल चौहान के 18 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा। अगले ही ओवर में 20वां छक्का मारने की कोशिश में वह आउट हो गए, लेकिन तब तक वह 269 रन के विशाल स्कोर तक अपनी टीम को पहुंचा चुके थे। यह अमेरिका में पुरुष टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है।

IPL में नहीं मिली थी जगह

एलन का बल्ला भले ही टी20 क्रिकेट में आग उगल रहा हो, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्हें अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले। चार साल पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर चुना था, लेकिन 2022 की नीलामी में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। पिछले साल IPL मेगा नीलामी में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के बावजूद कोई खरीदार नहीं मिला। लेकिन एलन ने हार नहीं मानी और एमएलसी में अपनी इस पारी से दुनिया को दिखा दिया कि उनमें कितना दम है।

रिकॉर्ड्स की बारिश

एलन की इस पारी ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। उन्होंने क्रिस गेल (2017) और साहिल चौहान (2024) के 18 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। उनकी 173.27 की स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट में 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे बेहतर है। इससे पहले जनवरी 2024 में, एलन ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 62 गेंदों पर 137 रन बनाए थे, जिसमें 16 छक्के शामिल थे। यह अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई के रिकॉर्ड की बराबरी थी। उनकी टी20 अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइक रेट 163.27 भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में सबसे बेहतर है।