पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन-3 में फाइनल मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जालमी के बीच रविवार (25 मार्च) को खेला जा रहा है। फिलहाल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर दूसरा विकेट खो चुका है। कराची में नौ साल के बाद कोई बड़ा क्रिकेट मैच का खेला जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत है। इसके लिए 8000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 फरवरी को हुई थी, जिसका खिताबी मैच कराची में खेला जाएगा। पेशावर ने पहले एलिमिनेटर में क्वेटा को रोमांचक मैच में 1 रन से हराया, जबकि एलिमिनेटर-2 में कराची को 13 रन से मात दी थी। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस्लाबाद राउंड रॉबिन मुकाबलों में शीर्ष पर रही, जिस वजह से उसने सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया था।
किस वक्त खेला जाएगा इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जालमी के बीच मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। टॉस इससे आधा घंटा पहले होगा।
कहां खेला जाएगा फाइनल मैच?
दोनों टीमों के बीच मुकाबला कराची में खेला जाना है।
कहां देख सकेंगे मैच का लाइव प्रसारण?
इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जालमी के बीच मुकाबले को डी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।
क्या होंगी इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जालमी की टीमें?
पेशावर जालमी: डैरेन सैमी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, शाकिब अल हसन, कामरान अकमल, हसन अली, हरीस सोहेल, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद असगर, ड्वेन ब्रावो, तामिम इकबाल, हम्माद आजम, साद नसीम, तैमूर सुल्तान, समीन गुल, इबटिसम शेख, आंद्रे फ्लेचर, इविन लुईस, खालिद उस्मान, मोहम्मद आरिफ
इस्लामाबाद यूनाइटेड: मिशभ उल हक (सी), रुमान रसीस, मोहम्मद शमी, आंद्रे रसेल, शादाब खान, सैमुएल बद्री, इफ्तिखार अहमद, अदद बट्ट, आसिफ अली, जेपी डुमिनी, ल्यूक रोंची, फहीम अशरफ, सैम बिलिंग्स, जफर गोहर, साहिबजादा फरहान, हुसैन तलत, एलेक्स हेल्स, डेविड विली, मोहम्मद हसन
