India vs Iran, Kabaddi Masters Dubai 2018 Final: भारत ने छह देशों के कबड्डी मास्टर्स के एकतरफा फाइनल में 30 जून को ईरान को 44-26 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। कबड्डी में विश्व के दो शीर्ष देशों के बीच हुए खिताबी मुकाबले में तीन बार की विश्व चैम्पियन भारत ने मैच की शुरूआत से ईरान को कोई मौका नहीं दिया। कप्तान अजय ठाकुर (नौ अंक) टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे जबकि मोनू गोयत ने छह अंक जुटाए। भारत ने दो बार ईरान की टीम को आलआउट कर बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
मैच के पहले हाफ के दौरान स्टेडियम की बत्ती गुल हो गयी जिससे 10 मिनट तक खेल रोकना पड़ा। दूसरे हाफ में ईरान के कप्तान अमीरहोस्सेइन मालेकी ने भारतीय टीम पर ‘रफ प्ले’ का आरोप लगया, जिसे रेफरी ने खारिज कर दिया। दोनों टीमें इससे पहले अहमदाबाद में विश्व कप 2016 के फाइनल में भिड़ी थी जिसमें ठाकुर ने भारत को नौ अंको से जीत दिलने में अहम भूमिका निभायी।
Kabaddi Masters Dubai 2018 Final Live Streaming, India vs Iran Kabaddi Final Live Score


भारत ने मैच के 19वें मिनट तक 44-22 से जबरदस्त लीड बना रखी है। यहां से ईरान का मैच जीतना असंभव है। ईरान ऑलआउट।
मैच खत्म होने में 4 मिनट शेष। भारत के पास 35-20 की लीड है। अजय ठाकुर बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। डू ऑर डाई रेड में मोनू गोयत आउट हुए।
मैच के 30वें मिनट तक भारत के मैट में सिर्फ तीन खिलाड़ी शेष। भारत ने सुपर टैकल कर ईरान की गति को कुछ हद तक रोक दिया है। रिशांक देवाडिगा मुकाबले में अब तक 3 प्वाइंट्स ले चुके हैं। ईरान की संभावनाएं हालांकि अभी तक खत्म नहीं हो सकी है। भारत 31, ईरान 17
मैच के 24वें मिनट ताजिक चोटिल होकर कोर्ट से बाहर। सुरजीत ने डैश कर विपक्षी टीम के खिलाड़ी को डैश आउट किया। इसी के साथ ईरान एक बार फिर से ऑलआउट हो चुका है। भारत की मैच में पकड़ मजबूत। भारत 24, ईरान 12
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहली ही रेड में मोनू गोयत ने सैयद गफ्फारी को आउट किया। रिशांक देवाडिगा फिर से कोर्ट पर आ चुके हैं। मैच के 23वें मिनट तक टीम इंडिया 20-11 से लीड में है।
तकनीकी खामियों के चलते पहले हाफ का खेल कुछ देर तक रुका। फिर से जब मुकाबला शुरू हुआ तो मोनू गोयत ने अंक निकाला। ईरान ने 20वें मिनट एक बोनस अंक लिया। पहले हाफ तक टीम इंडिया 18-11 से लीड पर है।
मोहम्मद मालेकी ने भारत को एक अंक दे दिया। भारत के पास 8 अंक की लीड। ईरान के डिफेंडर चल नहीं पा रहे हैं। इसी बीच मग्शूदली ने टो-टच की मदद से एक अंक लिया। भारत शानदार लीड में।
मैच के 15 मिनट निकल चुके हैं। भारत फिलहाल 15-8 से लीड पर है। अजय ठाकुर शानदार प्रदर्शन करते हुए। फिलहाल दोनों ही टीमों के पास बोनस लेने का अवसर अब नहीं है।
मोनू गोयत ने मैच के साढ़े 8वें मिनट में पहली एम्प्टी रेड डाली। ये मुकाबला काफी तेजी से चल रहा है, जिसके हाई स्कोरिंग रहने की उम्मीद है। मग्शूदलू को भारतीय डिफेंस ने एंकल होल्ड किया। हालांकि ईरानी खिलाड़ी ने इस बीच बोनस जरूर ले लिया। भारत 10, ईरान 3
भारत तेजी से अंक बटोर रहा है। अजय ठाकुर ने महली को टच किया। ईरान के खेमे में सिर्फ 1 खिलाड़ी शेष। रेड में वो भी दबोच लिया गया। इसी केसाथ मैच के 7वें मिनट ईरान ऑलआउट। हालांकि ईरानी खिलाड़ी ने बोनस अंक जरूर ले लिया। भारत 10, ईरान 3
भारत ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। ईरान पहली रेड में कोई अंक नहीं ले सका। वहीं अजय ठाकुर ने भारत की ओर से पहली ही रेड में अंक दिला दिया। भारत मैच के तीसरे मिनट में 3-0 से लीड बना चुका है।
ईरान की टीम में सैयद गफ़ारी, मोहम्मद एस्मेल नबीबाख, मोहम्मद इस्माइल मकशूदल महली, मोहम्मद टैगी पेइन महली, मोहम्मद काज़ेम नेसेरी, मोहम्मदरेजा शादलोई चियानह, मोहम्मद अमीन नोसारती, अमिरोससेन मोहम्मद मालेकी, मोहम्मद मलक, हामिद मिर्जाई नादर और अफशिन जाफरी मौजूद हैं।
भारतीय टीम में गिरीश मारुति एर्नक, सुरेंद्र नाडा, संदीप, मोहित छिल्लर, राजूलाल चौधरी, सुरजीत, दीपक हुडा, प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, रिशांक देवडिगा, मोनू गोयत, रोहित कुमार, अजय ठाकुर और मंजीत छिल्लर शामिल हैं।
भारत अनुभव के मामले में ईरान से कहीं अधिक आगे है। ईरान को भारत से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। फैेंस इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं। मुकाबला 5 मिनट बाद शुरू होने जा रहा है।