भारतीय टीम ने एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में कनाडा को 12-0 से हराकर शानदार शुरूआत की । भारत के लिये मुमताज खान ने चार (26वां, 41वां, 54वां और 60वां) , अन्नु (चौथा, छठा, 39वां मिनट) और दीपिका सोरेंग (34वां, 50वां और 54वां) ने तीन तीन गोल किये। डिप्पी मोनिका टोप्पो ने 21वें मिनट में और नीलम ने 45वें मिनट में गोल दागे।

भारत ने की आक्रामक शुरुआत

भारत ने आक्रामक शुरुआत की और जल्दी ही अन्नु ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल दागकर बढ़त दिला दी। दो गोल करने के बावजूद भारत ने आक्रामक खेल जारी रखा और पहले क्वार्टर तक बढत 2-0 की बनी रही।

हाफ टाइम तक 4-0 से आगे था भारत

दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा रहा। डिप्पी और मुमताज ने इसका फायदा उठाकर एक एक फील्ड गोल दाग दिया। इस बीच कनाडा को मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया। हाफटाइम तक भारत के पास चार गोल की बढत थी। दूसरे हाफ में दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किया जिसके बाद अन्नु ने भी हैट्रिक पूरीकी। मुमताज ने अपना दूसरा गोल भी दागा। वहीं नीलम ने पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत की बढत 8-0 की कर दी। आखिरी क्वार्टर में दीपिका और मुमताज ने गोल दागे। भारत का सामना शुक्रवार को जर्मनी से होगा।

पूल सी में है भारत

टूर्नामेंट में भारत को मुश्किल माने जा रहे पूल सी में रखा गया है। इस पूल में भारत और कनाडा के अलावा जर्मनी और बेल्जियम की टीमें हैं। टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में तीसरा स्थान रहा है। टीम 2022 में पिछले आयोजन में चौथे पायदान पर रही थी। भारत ने इस साल की शुरुआत में जापान के काकामिगाहारा में महिला जूनियर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा। भारत का लक्ष्य पहली बार जूनियर महिला विश्व कप का खिताब जीतना है।

हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें करेंगी क्वालिफाई

प्रत्येक पूल की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। कनाडा के बाद भारतीय टीम का सामना 30 नवंबर को जर्मनी से होगा और दो दिसंबर को टीम बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल क्रमशः छह, आठ और 10 दिसंबर को होंगे।

भाषा इनपुट के साथ