FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के छठे दिन 25 नवंबर को सेनेगल (Senegal) ने कतर (Qatar) 3-1 से हराया। इस जीत के साथ सेनेगल ने ग्रुप-ए में अपना खाता खोला। यह मैच दोहा के अल-थुमामा स्टेडियम में खेला गया। मेजबान कतर की इस हार के साथ लगातार दूसरी हार हो गई है।
इस हार के साथ कतर की टीम पर वर्ल्ड कप (World Cup) से बाहर होने का खतरा मड़राने लगा है। अगर नीदरलैंड की टीम इक्वाडोर के खिलाफ अगले मैच में हार जाती है तो कतर की संभावनाएं बनी रहेंगी। कतर के लिए विश्व कप में मोहम्मद मुंटारी (Mohammed Muntari) ने पहला गोल कर इतिहास रच दिया।
कतर की लगातार दूसरी हार (Qatar’s Second Consecutive Defeat)
कतर (Qatar) को इस मैच से पहले इक्वाडोर ने हराया था। मेजबान कतर की यह लगातार दूसरी हार है। उसे पहले मैच में इक्वाडोर ने हराया था। अगर नीदरलैंड की टीम इक्वाडोर के खिलाफ अगले मैच में हार जाती है तो कतर की संभावनाएं बनी रहेंगी। हालांकि, इसकी उम्मीद काफी कम है। मेजबान कतर के लिए मोहम्मद मुंटारी इतिहास रचने वाले पहले खिलाड़ी बने। वह विश्व कप इतिहास में कतर के लिए गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
सेनेगल की टीम 3-1 से जीती (Senegal Team Won by 3-1)
हाफ टाइम तक सेनेगल 1-0 से आगे चल रही थी। सेनेगल की टीम लिए बूलाए डिया ने पहला गोल किया। हाफ टाइम के बाद सेनेगल ने एक और गोल करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली। सेनेगल के लिए दूसरा गोल फामार डिडिहोउ ने किया। उन्होंने 48वें मिनट में गोल किया। उसके बाद कतर के लिए 78वें मिनट पर मोहम्मद मुंटारी ने वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन 84वें मिनट पर बाम्बा डिएंग ने सेनेगल के लिए गोल करके अपनी टीम को 3-1 से जीत दिला दी।