FIFA World Cup 2022: पुर्तगाल (Portugal) की क्वार्टर फाइनल (Quarter Finals) में मोरक्को के हाथों 0-1 से हार के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के लिए फीफा विश्व कप 2022 एक दुखद मोड़ पर खत्म हुआ। नतीजे ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में रोनाल्डो के करियर को समाप्त कर दिया। हालांकि, उनके प्रशंसकों को सबसे ज्यादा दुख इस बात से हुआ कि पुर्तगाल का कप्तान फुटबॉल विश्व कप के पिछले 2 मुकाबलों में टीम की स्टार्टिंग इलेवन में शामिल नहीं रहा।

रोनाल्डो की पार्टनर और गर्लफ्रेंड (Girlfriend) जॉर्जिना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) ने इस फैसले को लेकर टीम के मुख्य कोच फर्नांडो सांतोस (Fernando Santos) पर फिर कटाक्ष किया। रोड्रिग्ज ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के बाद सांतोस की खिंचाई की थी। इस बीच, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा जाहिर की। रोनाल्डो ने लिखा, ‘जब तक सपना था तब तक सबकुछ अच्छा था। अफसोस है कि सपना टूट गया।’

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा, ‘पुर्तगाल के लिए विश्वकप (World Cup) जीतना मेरे करियर का सबसे बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी सपना (Dream) था। यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैं पुर्तगाल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Level) पर कई खिताब जीते। मेरा सबसे बड़ा सपना अपने देश का नाम दुनिया में सबसे ऊंचे पायदान पर लाना था। मैं इसके लिए लड़ा। मैंने इस सपने के लिए कड़ा संघर्ष किया।’

रोनाल्डो ने लिखा, ‘मैंने विश्वकप के 5 संस्करणों (16 साल में) हमेशा महान खिलाड़ियों के साथ और लाखों पुर्तगालियों के समर्थन में खेला। मैंने टीम के लिए मैदान पर अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। मैंने हमेशा लड़ाई की और कभी मुंह नहीं मोड़ा। मैंने अपने सपने को पीछा करना कभी नहीं छोड़ा। अफसोस है कि सपना टूट गया।’

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘विवादों पर प्रतिक्रिया देने का कोई मतलब नहीं है। बहुत कुछ कहा जा चुका है, बहुत कुछ लिखा जा चुका है, बहुत कुछ अनुमान लगाया गया है, लेकिन मैं बस यह कहना चाहता हूं कि पुर्तगाल के प्रति मेरा समर्पण एक पल के लिए कभी नहीं बदला। मैं हमेशा सभी के उद्देश्य के लिए लड़ा। मैं अपने सहयोगियों और अपने देश से कभी मुंह नहीं मोड़ूंगा। धन्यवाद कतर! मैं बस कहना चाहूंगा कि सपना जब तक नहीं टूटा तब तक सबकुछ अच्छा था।’

जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) पर लिखा, ‘वह दोस्त जिसके लिए आपके पास प्रशंसा और सम्मान के इतने सारे शब्द हैं, लेकिन जब आप खेल में उतरे, तो उसने देखा कि कैसे सब कुछ बदल गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आप उनके (पुर्तगाल) सबसे शक्तिशाली हथियार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कम नहीं आंक सकते। न ही आप यह कहकर बच सकते हैं कि वह (रोनाल्डो) इसके लायक नहीं है। जिंदगी हमें सबक देती है। आज हम हारे नहीं हैं, हमने सीखा है। क्रिस्टियानो, हम आपकी सराहना करते हैं।’