Lionel Messi hugs Kylian Mbappe: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022)के फाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) की टीम ने फ्रांस (France) को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। मैच में 80 मिनट तक लियोनल मेसी (Lionel Messi) की अगुआई वाली टीम अर्जेंटीना (Argentina)की टीम हावी दिखाई दे रही थी। फिर किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) ने धड़ाधड़ दो गोल करके फ्रांस (France) की वापसी करा दी। इसके बाद कांटे का टक्कर देखने को मिली और मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला।
किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) ने हैट्रिक गोल लगाया और गोल्डन बूट अपने नाम कर लिया, लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। फ्रांस (France) की टीम हार गई। अर्जेंटीना (Argentina) ने ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा लिया और आखिरकार लियोनल मेसी (Lionel Messi) का सपना पूरा हुआ। इसके बाद मैदान पर दोनों खिलाड़ियों का ब्रोमांस देखने को मिला। लुसेल स्टेडियम (Lusail Stadium) में अर्जेंटीना के खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए थे। तभी लियोनल मेसी (Lionel Messi)ने हार से निराश किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) को गले लगाकर सांत्वना दी। दोनों के गले लगते हुए वीडियो फीफा (FIFA) ने ट्विटर पर शेयर किया है।
एक ही क्लब से खेलते हैं किलियन एम्बाप्पे और लियोनल मेसी (Lionel Messi and Kylian Mbappe plays for same Club)
अर्जेंटीना के मैनेजर लियोनेल स्कालोनी (Lionel Scaloni) को भी किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) से हाथ मिलता देखा गया। बता दें कि लियोनल मेसी (Lionel Messi) और किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) दोनों एक ही क्लब पीएसजी (PSG) के लिए खेलते हैं। नीचे ट्वीट में दोनों के गलते मिलते हुए वीडियो देख सकते हैं।
पहला मैच हारने के बाद विश्व कप जीतने वाली दूसरी टीम बनी अर्जेंटीना (Argentina became 2nd team to win World Cup after losing 1st match)
लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने अपने करियर का पहला विश्व कप जीता है और अर्जेंटीना का यह तीसरा विश्व कप खिताब है। फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) ने गोल्डन बूट जीता। उन्होंने टूर्नामेंट में आठ गोल किए। स्पेन के बाद अर्जेंटीना पहला मैच हारने के बाद विश्व कप जीतने वाली टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी टीम बन गई। टीम सऊदी अरब से अपना पहला मैच हार गई थी।
