Spain beats Costa Rica by record Goals: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में स्पेन (Spain) ने रिकॉर्ड गोल दागकर कोस्टा रिका (Costa Rica) को बुरी तरह हराया। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। स्पेन (Spain) ने 7-0 से कोस्टा रिका (Costa Rica) को रौंदा। फुटबॉल वर्ल्ड कप (Football) के मैच में पहली बार इतना गोल हुआ है। स्पेन ने इस मैच में वर्ल्ड कप में अपना 100वां गोल (Spain 100 Goals in World Cup) भी पूरा कर लिया।

वर्ल्ड कप में खेलने वाले स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी बने गावीरा (Gavira becomes Spain youngest player to play World Cup)

पाब्लो पेज गावीरा ( Pablo Paez Gavira) ने 18 साल 110 साल की उम्र में मैदान पर उतरकर इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड कप में खेलने वाले स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। दोहा के अल थुमामा स्टेडियम में खेले गए मैच के 74वें मिनट में, गावीरा फीफा विश्व कप के इतिहास में गोल करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने।

पेले के क्लब में शामिल हुए गावी (Pablo Paez Gavira in Pele Club)

ब्राजील के दिग्गज पेले (Pele) और मैक्सिको के मैनुअल रोजास (Manuel Rosas) की क्लब में शामिल हो गए। पेले (Pele) ने 17 साल की उम्र में 1959 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में वेल्स (Wales) के खिलाफ ब्राजील (Brazil) की 1-0 की जीत में गोल किया था। वहीं मैनुएल रोजास (Manuel Rosas)ने 1930 विश्व कप में 18 साल और 93 दिन की उम्र में अर्जेंटीना (Argentina) के खिलाफ गोल किया था।

इंग्लैंड भी शतक के करीब (England is near to score 100 Goals)

फुटबॉल विश्व कप (Football World Cup) में सबसे ज्यादा गोल ब्राजील (Brazil) ने किया। उसने अबतक 229 गोल किया है। इसके बाद जर्मनी (Germany) ने 227, अर्जेंटीना (Argentina) ने 138, इटली (Italy) (128) और फ्रांस (France) (124) ने ही स्पेन (Spain) से ज्यादा गोल किए हैं। स्पेन ने अबतक 106 गोल किए है। इंग्लैंड (England) भी शतक के करीब है। उसने अब तक 97 गोल किए हैं।