फीफा विश्वकप 2022 क्वालिफायर का मुकाबला आज यानी कि 15 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीमें एक-एक अंक हासिल कर सकी जिसके चलते ये मैच टाई हुआ। पहले हाफ में बांग्लादेश ने गोल दागा तो दूसरे हाफ में भारत ने गोल दागा।
इसके बाद दूसरे हाफ का खेल जब शुरू हुआ तो दोनों टीमों ने जोरदार खेल दिखाया। बांग्लादेश ने भारत की हर कोशिश को नाकाम किया। हालांकि खेल के 88वें मिनट में आदिल ने गोल दागकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। लेकिन ब्लू टाइगर ये मैच जीत नहीं सकी, जिससे वो निराश होंगे। हालांकि दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।
India vs Bangladesh Football Match Live Streaming – यहां जानिए मुकाबले की स्ट्रीमिंग
कोलकाता में हुए इस मुकाबले में पहले हाफ में बांग्लादेश ने तो दूसरे हाफ के 88वें मिनट में भारत ने गोल दागा, जिसके चलते ये मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गया है।
खेल के 88वें मिनट में आदिल ने शानदार गोल दागकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। कमाल का प्रदर्शन भारतीय टीम की ओर से।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और पहले हाफ में एक प्वाइंट से पिछड़ रही टीन इंडिया को इसमें दम दिखाना होगा। छेत्री से काफी उम्मीदें होंगी।
पहले हाफ यानी कि 45 और दो मिनट अतिरिक्त समय में भारतीय टीम 1-0 से पीछे चल रही है। बांग्लादेश ने एक कमाल का गोल दागा है। ऐसे में दूसरे हाफ में भारत को वापसी करनी होगी।
पहले हाफ के 42वें मिनट में फ्री किक कि तहत बांग्लादेश की टीम ने पहला गोल दाग दिया है। गोलकीपर संधू ने आगे आकर गोल बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे।
खेल के 35वें मिनट में ही अनस को येलो कार्ड मिल गया है और अब उन्हें संभाल कर खेलना होगा। क्योंकि एक और कार्ड उन्हें बाहर कर सकता है।
फ्री किक भारत को खेल के 25वें मिनट में मिला था लेकिन थापा ने ये मौका भी गंवा दिया। भारत ने ये दूसरा मौका गंवा दिया है। अभी भी दोनों टीमों को गोल की तलाश है।
इस मुकाबले में अभी 8 मिनट का खेल हुआ है और सुनील छेत्री ने एक मौका भी गंवाया हैं । हालांकि भारत दमदार डिफेंस के साथ खेलती दिख रही है।
इस मुकाबले के लिए अब दोनों टीमें मैदान में आ गई हैं और रणनीति बना रही है। कमाल का मुकाबला हो सकता है दोनों टीमों के बीच।
इस मुकाबले के लिए अब दोनों ही टीमें मैदान में आ गई हैं। दोनों टीमों का राष्ट्रगान बजाया जा रहा है। फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस महामुकाबले के लिए अब दोनों टीमें तैयार हो गई हैं। थोड़ी देर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू होगा जिसके लिए मैदान में फैंस भारी संख्या में पहुंच चुके हैं।
भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले की बात करें तो आंकड़ो के लिहाज से भारत का पलड़ा बांग्लादेश से कहीं ज्यादा भारी है, लेकिन भारत इसे हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा।
इस मुकाबले में सभी भारतीय फैंस को भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री से काफी उम्मीदें होंगी। आज उनका जलवा बिखेरना टीम के लिए काफी जरूरी है।
फीफा विश्वकप क्वालिफायर के लिए भारत को ओमान के हाथों से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन कतर के सामने भारत ने अपना दम दिखाया था। आज भारत अपना ये मुकाबला जरूर जीतना चाहेगी।