फीफा विश्वकप 2022 क्वालिफायर का मुकाबला आज यानी कि 15 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीमें एक-एक अंक हासिल कर सकी जिसके चलते ये मैच टाई हुआ। पहले हाफ में बांग्लादेश ने गोल दागा तो दूसरे हाफ में भारत ने गोल दागा।

इसके बाद दूसरे हाफ का खेल जब शुरू हुआ तो दोनों टीमों ने जोरदार खेल दिखाया। बांग्लादेश ने भारत की हर कोशिश को नाकाम किया। हालांकि खेल के 88वें मिनट में आदिल ने गोल दागकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। लेकिन ब्लू टाइगर ये मैच जीत नहीं सकी, जिससे वो निराश होंगे। हालांकि दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

India vs Bangladesh Football Match Live Streaming – यहां जानिए मुकाबले की स्ट्रीमिंग

Live Blog

21:28 (IST)15 Oct 2019
बराबरी पर समाप्त हुआ खेल

कोलकाता में हुए इस मुकाबले में पहले हाफ में बांग्लादेश ने तो दूसरे हाफ के 88वें मिनट में भारत ने गोल दागा, जिसके चलते ये मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गया है।

21:22 (IST)15 Oct 2019
भारत ने दागा गोल

खेल के 88वें मिनट में आदिल ने शानदार गोल दागकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। कमाल का प्रदर्शन भारतीय टीम की ओर से।

20:40 (IST)15 Oct 2019
दूसरे हाफ का खेल शुरू

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और पहले हाफ में एक प्वाइंट से पिछड़ रही टीन इंडिया को इसमें दम दिखाना होगा। छेत्री से काफी उम्मीदें होंगी।

20:20 (IST)15 Oct 2019
पहले हाफ में बांग्लादेश का जलवा

पहले हाफ यानी कि 45 और दो मिनट अतिरिक्त समय में भारतीय टीम 1-0 से पीछे चल रही है। बांग्लादेश ने एक कमाल का गोल दागा है। ऐसे में दूसरे हाफ में भारत को वापसी करनी होगी।

20:15 (IST)15 Oct 2019
बांग्लादेश ने दागा गोल

पहले हाफ के 42वें मिनट में फ्री किक कि तहत बांग्लादेश की टीम ने पहला गोल दाग दिया है। गोलकीपर संधू ने आगे आकर गोल बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे।

20:09 (IST)15 Oct 2019
अनस को मिला येलो कार्ड

खेल के 35वें मिनट में ही अनस को येलो कार्ड मिल गया है और अब उन्हें संभाल कर खेलना होगा। क्योंकि एक और कार्ड उन्हें बाहर कर  सकता है।

19:58 (IST)15 Oct 2019
गोल से चूके थापा

फ्री किक भारत को खेल के 25वें मिनट में मिला था लेकिन थापा ने ये मौका भी गंवा दिया। भारत ने ये दूसरा मौका गंवा दिया है। अभी भी दोनों टीमों को गोल की तलाश है।

19:41 (IST)15 Oct 2019
भारत दिखा रही डिफेंस में दम

इस मुकाबले में अभी 8 मिनट का खेल हुआ है और सुनील छेत्री ने एक मौका भी गंवाया हैं । हालांकि भारत दमदार डिफेंस के साथ खेलती दिख रही है।

19:32 (IST)15 Oct 2019
दोनों टीमें बना रही रणनीति

इस मुकाबले के लिए अब दोनों टीमें मैदान में आ गई हैं और रणनीति बना रही है। कमाल का मुकाबला हो सकता है दोनों टीमों के बीच।

19:26 (IST)15 Oct 2019
दोनों टीमें मैदान में

इस मुकाबले के लिए अब दोनों ही टीमें मैदान में आ गई हैं। दोनों टीमों का राष्ट्रगान बजाया जा रहा है। फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

19:08 (IST)15 Oct 2019
दोनों टीमें तैयार

इस महामुकाबले के लिए अब दोनों टीमें तैयार हो गई हैं। थोड़ी देर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू होगा जिसके लिए मैदान में फैंस भारी संख्या में पहुंच चुके हैं।

18:46 (IST)15 Oct 2019
भारत का पलड़ा भारी

भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले की बात करें तो आंकड़ो के लिहाज से भारत का पलड़ा बांग्लादेश से कहीं ज्यादा भारी है, लेकिन भारत इसे हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा। 

18:29 (IST)15 Oct 2019
सुनील छेत्री पर होगी नजर

इस मुकाबले में सभी भारतीय फैंस को भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री से काफी उम्मीदें होंगी। आज उनका जलवा बिखेरना टीम के लिए काफी जरूरी है। 

18:07 (IST)15 Oct 2019
ओमान से मिली थी हार

फीफा विश्वकप क्वालिफायर के लिए भारत को ओमान के हाथों से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन कतर के सामने भारत ने अपना दम दिखाया था। आज भारत अपना ये मुकाबला जरूर जीतना चाहेगी।