Portugal and Brazil in Pre-Quarter Final: कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में पुर्तगाल (Portugal) का शानदार प्रदर्शन जारी है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम ने ग्रुप-एच के मैच में उरुग्वे (Uruguay) को 2-0 से हरा दिया और प्री-क्वार्टर फाइनल (Pre-Quarter Final) में जगह बना ली।
हालांकि, क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) कमाल नहीं दिखा सके। ब्रूनो फर्नाडीस (Bruno Fernandes) ने दोनों गोल किया। वहीं स्टार स्ट्राइकर नेमार (Neymar) के बिना उतरी ब्राजील (Brazil) की टीम ने स्विटजरलैंड (Switzerland) को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया। इसके अलावा फ्रांस (France) ने भी अंतिम-16 में जगह बना ली है।
पुर्तगाल ने उरुग्वे को 2-0 से हराया (Portugal beats Uruguay by 2-0)
पुर्तगाल (Portugal) और उरुग्वे (Uruguay) के बीच मैच की बात करें तो फर्स्ट हाफ में दोनों टीमें 0-0 से बराबरी पर थीं। दूसरे हाफ में पुर्तगाल (Portugal)की टीम ने 10 मिनट के अंदर गोल कर दिया। ब्रूनो फर्नाडीस (Bruno Fernandes) ने 54वें मिनट में गोल दागा। इसके बाद 93वें मिनट इंजरी टाइम में उन्होंने एक और गोल किया। यब गोल पेनाल्टी की मदद से हुआ।
उरुग्वे के लिए करो या मरो की स्थिति ( Uruguay in Do or Die situation)
पुर्तगाल (Portugal) की टीम दो मैच में दो जीत के साथ ग्रुप-एच में टॉप पर है। उसके छह अंक हैं। उरुग्वे (Uruguay)के दो मैच में एक प्वाइंट हैं। उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए शुक्रवार को घाना (Ghana) को हराना होगा। वह फिलहाल चौथे नंबर पर है। घाना (Ghana) की टीम तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। साउथ कोरिया (South Korea) तीसरे नंबर पर है।
ब्राजील ने स्विटजरलैंड को 1-0 से हराया (Brazil beats Switzerland)
ब्राजील (Brazil) ने स्विटजरलैंड (Switzerland) को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। बेहद उबाऊ पहले हाफ के बाद ब्राजील (Brazil) के लिए केसमिरो (Casemiro) ने 83वें मिनट में गोल किया । पांच बार के चैंपियन ब्राजील (Brazil) को अभी ग्रुप जी में आखिरी मुकाबला खेलना है लेकिन टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
नेमार के खेलने पर सस्पेंस (Suspense on Neymar)
नेमार (Neymar) को पहले मैच में दाहिने टखने में चोट लगी थी और वह टीम होटल में ही इलाज करा रहे हैं। टीम डॉक्टरों ने अभी यह नहीं बताया है कि वह कब खेल सकेंगे या खेल सकेंगे भी या नहीं । इस जीत के बाद ब्राजील (Brazil) के दो मैचों में छह अंक है और स्विटरजलैंड (Switzerland) के तीन अंक है। सर्बिया (Serbia) और कैमरून (Cameroon) के एक एक अंक हैं, जिन्होंने 3 3 से ड्रॉ खेला।
स्विटजरलैंड के लिए फंसा पेंच (How can Switzerland qualify)
स्विटजरलैंड (Switzerland) को अगले चरण में पहुंचने के लिए अगले मैच में सर्बिया (Serbia) को हराना होगा । ब्राजील (Brazil) और कैमरून (Cameroon) के बीच मैच पर निर्भर होगा कि मैच ड्रॉ होने पर भी स्विस टीम अगले चरण में पहुंच पायेगी या नहीं । इस जीत के साथ ग्रुप चरण में ब्राजील का अजेय अभियान 17 मैचों का हो गया जिसमें 14 जीत और तीन ड्रॉ शामिल हैं।