Pele health News: ब्राजील (Brazil) के महान फुटबॉलर पेले (Pele) की हालत बेहद गंभीर है। पेले (Pele) कोलन कैंसर (Colon Cancer) से जूझ रहे हैं। ब्राजील के पब्लिकेशन फोल्हा डे एस पाउलो की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों ने पेले की कीमोथेरेपी (Chemotherapy) बंद कर दी है, क्योंकि उन पर अब इसका (कीमोथेरेपी) का असर नहीं हो रहा है।
82 साल के पेले (Pele) को हॉस्पिटल में ही एंड-ऑफ-लाइफ (End-Of-Life) केयर के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। इंग्लैंड के फुटबॉलर हैरी केन (Harry Kane) और किलियन एमबाप्पे (Kylian Mbappe) जैसे कई दिग्गजों ने पेले (Pele) के लिए ट्वीट कर प्रार्थनाएं की हैं।
पेले (Pele) 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील (Brazil) को वर्ल्ड कप (World Cup) जिता चुके हैं। वह फुटबॉल (Football) के इतिहास में 3 विश्व कप (World Cup) जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। पेले (Pele) को सामान्य चेक अप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बाद में उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया। करीब सात महीने पहले भी उन्हें इसी बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
क्या होता है End-of-Life केयर? (What is End-of-Life Care)
एंड ऑफ लाइफ केयर (End-of-Life Care) में किसी व्यक्ति को कुछ घंटे, दिन या महीने रखा जाता है। किसी इंसान का आखिरी समय नजदीक होता है तो उसकी खास देखभाल की जाती है। इस दौरान उसकी मानसिक और भावनात्मक जरूरतों का ध्यान रखा जाता है। अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल (Albert Einstein Hospital) ने बुधवार को कहा था, “चिकित्सा मूल्यांकन के बाद मरीज को एक सामान्य कमरे में ले जाया गया। इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती करने की जरूरत नहीं है।”
फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील के प्रशंसकों ने पेले को किया याद (Brazil fans remember Pele at FIFA World Cup)
इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में ब्राजील (Brazil) के प्रशंसकों ने कैमरून (Camroon) के खिलाफ मैच से पहले पेले (Pele) को याद किया था। प्रशंसकों ने एक बैनर लहराया जिस पर पेले की तस्वीर बनी हुई थी। इसके अलावा उनके हाथों में एक बड़ा ध्वज था जिस पर ब्राजील के इस महान खिलाड़ी की तस्वीर बनी हुई थी और साथ में लिखा था “पेले, जल्द स्वस्थ हों।” स्टेडियम में मौजूद एक प्रशंसक ने ऐसी जर्सी पहनी थी जिस पर पेले की तस्वीर छपी थी।