Star Players Who Cheated There Wives: डिएगो माराडोना (Diego Maradona), टाइगर वुड्स (Tiger Woods), टायसन फ्यूरी (Tyson Fury), एंटोनियो कैसानो (Antonio Cassano) और मैजिक जॉनसन (Magic Johnson) जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों (Players) ने शादी शुदा होते हुए भी 500 से ज्यादा महिलाओं से शारीरिक संबंध (Physical Relation) बनाए।
मुक्केबाज टायसन फ्यूरी (Tyson Fury) ने अपने करियर के शुरुआत दौर में ही स्वीकार कर लिया था कि बहुत कम उम्र से वह महिलाओं से संबंध बनाने लगे थे। उन्होंने एक बार दावा भी किया था संबंध से फिटनेस और मांसपेशियों में कुछ सुधार होता है। ऐसी ही हम पांच एथलीट्स के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने शादी-शुदा होते हुए भी 500 से ज्यादा महिलाओं से संबंध बनाए हैं।
टायसन फ्यूरी (Tyson Fury)
टायसन फ्यूरी, जिनके छह बच्चे हैं उनकी पत्नी पेरिस से है। उन्होंने कहा कि मैं एक झूठा, धोखेबाज़, घमंडी, व्यर्थ व्यक्ति हूँ। जो कुछ भी बुरा है वह मैं करता हूँ या किया है। हम सभी गलतियाँ करते हैं, क्या हम गलतियां नहीं करते?
“जीवन में मुझे केवल एक ही बात का पछतावा है कि मैंने शादी से पहले सेक्स किया है। अगर मैं उसे मिटा पाता तो मेरा जीवन व्यावहारिक रूप से परिपूर्ण होता। मुझे उन सभी गंदगी का पछतावा है जो आप लोगों के साथ करते हैं। मैंने 500 से अधिक महिलाओं के साथ सेक्स किया होगा, और मुझे नहीं पता, मैंने गिनती भी नहीं की है।
डिएगो माराडोना (Diego Maradona)
महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना 1997 में खेल से संन्यास लेने के बाद भी प्रसिद्ध अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहे। उनके पूर्व ड्राइवर पिएत्रो पुगलीस ने बताया कि उन्होंने लगभग 8 हजार महिलाओं के साथ संबंध बनाए हैं। “मैं क्लाउडिया से प्यार करता था लेकिन मैं कोई संत नहीं था।”
टाइगर वुड्स (Tiger Woods)
वुड्स की बेवफाई 2009 के दिसंबर में सामने आई थी, जब उनकी पत्नी एलिन नॉर्डग्रेन ने टाइगर वुड्स को तलाक के लिए जोर दिया था। 27 नवंबर 2009 को वुड्स की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इस घटना के बाद उनकी निजी जिंदगी के बारे में तरह-तरह की बातें छपने लगी, इसके बाद टाइगर वुड्स ने खुद ये बात स्वीकारी थी कि उनके दूसरे महिलाओं के साथ संबंध हैं और उन्होंने अपनी वाइफ एलिन नॉर्डेग्रेन को धोखा दिया है।
टाइगर वुड्स और एलिन नॉर्डेग्रेन के बीच हुआ तलाक खेल जगत का सबसे महंगा तलाक माना जाता है। टाइगर ने एलिन नॉर्डेनग्रेन को सेटलमेंट मनी के तौर पर 710 मिलियन यूएस डॉलर की रकम चुकाई। तलाक की इतनी बड़ी रकम के बाद सनसनी मच गई थी।
एंटोनियो कैसानो (Antonio Cassano)
एंटोनियो कैसानो ने कैरोलिना मारियालिस के साथ घर बसाने से पहले 600 से 700 महिलाओं के साथ सोने की बात स्वीकार कर ली थी। उनकी किताब में लिखा, “मैड्रिड में मेरा एक दोस्त था जो होटल में वेटर था। उसका काम मेरे सेक्स करने के बाद मेरे लिए तीन या चार पेस्ट्री लाना था। उसके बाद पेस्ट्री लाने के बाद वो लड़कियों को ले जाता था। उससे डील हुई थी कि मैं पेस्ट्री लूंगा और तुम लड़की ले जाना।”
मैजिक जॉनसन (Magic Johnson)
बास्केटबॉल (Basketball Player) के स्टार खिलाड़ी का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है। उन्होंने कहा कि मैं एक साथ छह महिलाओं के साथ संबंध बनाए है। लेकिन इससे ज्यादा उन महिलाओं की फेंटसी थी और वो कुछ ज्यादा ही उत्तजित थी। अब जॉनसन ने पत्नी कुकी केली के साथ रह रहे है। उन दोनों के दो बच्चे भी हैं।