कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में ‘वन लव’ आर्मबैंड (One Love Armband) की अनुमति देने से फीफा ने इनकार कर दिया। जिसके बाद जर्मनी की टीम ने खुलकर विरोध प्रदर्शन किया। जर्मनी (Germany) के खिलाड़ियों ने जापान (Japan) के खिलाफ मैच से पहले एक टीम फोटो के दौरान अपना मुंह ढक (Covered Mouth) लिया। ‘वन लव’ आर्मबैंड के प्रतिबंध के विरोध में कई टीमें तरह-तरह की प्रदर्शन कर चुकी है। वहीं इससे पहले मुकाबले में पिछले बार की फाइनलिस्ट टीम क्रोएशिया ने मोरक्को के साथ ड्रॉ खेला।
फीफा ने पहले ही दी थी चेतावनी (FIFA had already warned)
फीफा ने ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनने का फैसला करने पर टीमों को खेल प्रतिबंधों की धमकी दी है। विभिन्न रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि कप्तानों को इसके लिए निर्देश दिया जाएगा और यदि वे फीफा द्वारा विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए कप्तान के बैंड नहीं पहनते हैं तो किक-ऑफ पर उन्हें पीला कार्ड दिखा दिया जाएगा।
दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन (Starting 11)
जापान: शुइची गोंडा (गोलकीपर), हिरोकी सकाई, को इटाकुरा, माया योशिदा, जुन्या इटो, यूटो नागाटोमो, वतरू एंडो, एओ तनाका, टेकफुसा कुबो, दाइची कामदा, डाइजेन माएडा।
जर्मनी: मैनुअल नुएर (गोलकीपर), डेविड राउम, एंटोनियो रुड्रिगर, निकोलस सुएले, निको श्लोट्टरबेक, जोशुआ किमिच, एल्काय गुडोअन, जमाल मुसियाला, थॉमस मूलर, सर्ज ग्नब्री, काई हावर्त्ज।
क्रोएशिया नहीं कर पाई एक भी गोल (Croatia could not score a single goal)
मोरक्को और पिछले बार की फाइनलिस्ट क्रोएशिया का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। पूरे 90 मिनट का खेल पूरा होने तक कोई टीम गोल नहीं कर पाई। इंजरी टाइम में भी दोनों टीमों ने गोल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। इस विश्व कप का यह तीसरा मैच है, जिसमें कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई है। इससे पहले पोलैंड और मेक्सिको के मैच में भी कोई गोल नहीं हुआ था। वहीं, डेनमार्क और ट्यूनीशिया के मैच में भी कोई गोल नहीं हुआ था।