FIFA World Cup 2018, Mexico vs sweden: फीफा विश्व कप-2018 में बुधवार (27 जून) को चार मुकाबले खेले गए। शाम साढ़े सात बजे साउथ कोरिया-जर्मनी और मैक्सिको-स्वीडन के बीच दो मैच खेले गए। वहीं रात साढ़े 11 बजे सर्बिया-ब्राजील और स्वीजरलैंड कोस्टा रिका के बीच मुकाबले हुए। अगले दौर की शुरुआत 30 जून से होने जा रही है।
जर्मनी बनाम साउथ कोरिया:
मौजूदा चैम्पियन जर्मनी रूस में जारी फीफा विश्व कप-2018 से बाहर हो गया है। जर्मनी को बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण कोरिया के हाथों 0-2 से हार मिली। दूसरी ओर, इस ग्रुप से स्वीडन ने मेक्सिको को हराकर नॉकआउट का टिकट कटा लिया है। मेक्सिको पहले ही अंतिम-16 में पहुंच चुका है। 2014 में माराकाना स्टेडियम में अर्जेटीना को 1-0 से हराकर चौथी बार चैम्पियन बनने वाली जर्मन टीम ग्रुप-एफ में दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक औसत टीम की तरह खेली और इसका खामियाजा उसे टूर्नामेंट से बाहर हो कर भुगतना पड़ा। इस विश्व कप में जर्मनी को दो मैचों में हार मिली जबकि एक मैच में जीत मिल सकी।
फीफा विश्व कप-2018 के मैच Sony Ten 2 और Sony Ten 2 HD पर अंग्रेजी, जबकि Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर हिंदी में देखे जा सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर उपलब्ध रहेगी।
स्वीडन बनाम मैक्सिको:
दूसरे हाफ में किए गए शानदार गोलों के दम पर स्वीडन ने एकातेरिनबर्ग एरिना स्टेडियम में बुधवार को ग्रुप-एफ के मैच में मेक्सिको को 3-0 से करारी शिकस्त देकर फीफा विश्व कप के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया। स्वीडन चौथी बार नॉकआउट दौर में पहुंचा है। स्वीडन के लिए लुडविग ऑगिस्टनसन ने 50वें और कप्तान आंद्रेस ग्रांक्वैस्ट ने 62वें मिनट में गोल किए। उसका एक गोल मेक्सिको के एडसन अल्वारेज की ओर से आत्मघाती गोल के रूप में 74वें मिनट में हुआ।
ब्राजील बनाम सर्बियाः
ब्राजील ने रूस में जारी फीफा विश्व कप में बुधवार देर रात खेले गए ग्रुप ई के अपने अंतिम मुकाबले में सर्बिया को 2-0 से मात दी। ब्राजील तीन मैचों में 7 अंक हासिल करते हुए तालिका में शीर्ष पर रही। इस दक्षिण अमेरिकी देश ने दो मैच जीते जबकि एक एक मैच ड्रॉ रहा। ब्राजील के अलावा ग्रुप ई से स्विट्जरलैंड प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा। स्पार्टक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ब्राजील ने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया। पहले मिनट से ही ब्राजील के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया।
स्विट्डरलैंड बनाम कोस्टा रिकाः
स्विट्जरलैंड और कोस्टा रिका के बीच बुधवार देर रात फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में निझनी नोवोगोराड स्टेडियम में खेला गया ग्रुप-ई का मैच नाटकिय अंदाज में 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ। इस ड्रॉ के बाद भी स्विट्जरलैंड ने अगले दौर में जगह बना ली है। मैच एक समय 1-1 की बराबरी पर खत्म होता दिख रहा था लेकिन 88वें मिनट में जोसेफ डरमिक ने बेहतरीन गोल कर स्विट्जरलैंड को बढ़त दिला दी थी। यहां लगा की स्विटजरलैंड जीत जाएगी लेकिन 93वें मिनट में उसके गोलकीपर यान सोमेर के आत्मघाती गोल से स्विट्जरलैंड अंक बांटने को मजबूर हो गई। यह गोल ऐसा था जिसका पता खुद सोमेर को नहीं चला।

