फीफा विश्व कप-2018 के पहले मैच में रूस के हाथों मात खाने वाली सऊदी अरब टीम के कुछ खिलाड़ियों पर हार के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। रूस ने विश्व कप के ग्रुप-ए के मैच में सऊदी अरब को 5-0 से हरा दिया था। समाचार एजेंसी तास ने सऊदी अरब फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष अदेल इज्जात के हवाले से लिखा है, “हम हार से काफी निराश हैं। यह परिणाम बेहद असंतोषजनक हैं क्योंकि इससे हमारे द्वारा की गई तैयारियों का पता चलता है। कई खिलाड़ियों पर जुर्माना लगेगा। इनमें गोलकीपर अबदुल्लाह अल मायूफ, स्ट्राइकर मोहम्मद अल सहलावी और डिफेंडर ओमर हवास्वी के नाम शामिल हैं।” सऊदी अरब को अपने अगले मैच में उरुग्वे से 20 जून को रोस्टोव-ओन-डोन में भिड़ना है। बता दें कि रूस ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के पहले मैच में गुरुवार (14 जून) को सऊदी अरब को 5-0 से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। ग्रुप ए के इस मैच में मेजबान टीम के लिए डेनिस चेरीशेव ने दो और युरी गाजिंस्की, अर्टयोम डज्युबा एवं एलेक्जेंडर गोलोविन ने एक-एक गोल किए।
टूर्नामेंट का पहला गोल दागने के लिए रूस ने केवल 12 मिनट का समय लिया। बाएं छोर पर मौजूद मिडफील्डर एलेक्जेंडर गोलोविन ने बॉक्स के बाहर से क्रॉस दिया जिस पर शानदार हेडर लगाकर युरी गाजिंस्की ने अपने देश को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी। ड्झागोव की जगह मिडफील्डर डेनिस चेरीशेव मैदान में आए और पहला हाफ समाप्त होने से दो मिनट पहले (43वें मिनट) बॉक्स के अंदर सऊदी अरब के तीन डिफेंडर को छकाते हुए रूस के लिए मैच का दूसरा गोल किया।
रूस ने मिडफील्ड में भी सऊदी अरब पर दबाव बनाया रखा और मैच के 71वें मिनट में लंबे कद के स्ट्राइकर अर्टयोम डज्युबा ने हेडर से गोल करते हुए मेजबान टीम को 3-0 से आगे कर दिया। मैदान में बैठे मेजबान टीम के प्रशंसक 3-0 से मिलने वाली जीत का जश्न बना रहे थे, लेकिन इंजुरी टाइम में चेरीशेव ने 91वें मिनट और गोलोविन ने 94वें मिनट में गोल कर रूस की 5-0 से जीत सुनिश्चित कर फैन्स की खुशी को दोगुना कर दिया।
