फीफा ने सेप ब्लाटर के करीबी रहे जेरोम वाल्के को बर्खास्त कर दिया है और विश्व फुटबाल के दिग्गजों के मानमर्दन के सिलसिले में यह नई कड़ी है। वाल्के करीब एक दशक तक फीफा के महासचिव रहे। वे ब्लाटर का दाहिना हाथ माने जाते थे। ब्लाटर फुटबाल में भ्रष्टाचार के मामले में आठ साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। फीफा जांचकर्ताओं ने 2014 विश्व कप टिकटों की कालाबाजारी में कथित भूमिका के लिए वाल्के पर नौ साल की पाबंदी की मांग की है।
फीफा ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वाल्के का करार रद्द कर दिया गया है हालांकि अभी टिकटों के मामले में फैसला नहीं आया है। वाल्के के अमेरिकी वकील बैरी बर्के ने कहा कि उनके मुवक्किल को फंसाया गया है और फुटबाल के लिए उनके योगदान की इतिहास गवाही देगा। फीफा ने कहा कि मार्कस केटनेर कार्यवाहक महासचिव बने रहेंगे। इस बीच भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष अल्फ्रेडो हेविट ने न्यूयार्क की अदालत में खुद को बेकसूर बताया। उन पर भी 2008 से 2014 के बीच रिश्वत लेने का आरोप है।
होंडुरास फुटबाल महासंघ के महासचिव के तौर पर हजारों डालर रिश्वत लेने का आरोप है। वे फुटबाल में लाखों डालर के भ्रष्टाचार के मामले में स्विट्जरलैंड से लाए गए फीफा के पांचवें अधिकारी हैं।