अमेरिकी अधिकारियों के आग्रह पर बुधार तड़के ज्यूरिख में छह फुटबॉल अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। स्विस अधिकारियों के अनुसार इन्हें करोड़ों डॉलर की रिश्वत लेने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फीफा के छह अधिकारी गिरफ्तार किये गये हैं।

स्विटजरलैंड के न्याय मंत्रालय ने बयान में कहा कि रिश्वतखोर संदिग्ध-खेल मीडिया और खेलों को बढ़ावा देने वाली कंपिनियों के प्रतिनिधि-कथित तौर पर फुटबॉल पदाधिकारियों, जिनमें फीफा के प्रतिनिधि और फीफा के उप संगठनों के पदाधिकारी शामिल हैं, को दस करोड़ डॉलर से अधिक का भुगतान करने की योजना में संलिप्त पाये गये हैं।

इसमें कहा गया है, इसके बदले में माना जा रहा है कि उन्हें लातिनी अमेरिका में होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंटों से जुड़े मीडिया, मार्केटिंग और प्रायोजन अधिकार मिले।

न्याय मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों के आग्रह पर छह अधिकारियों को 1990 के दशक के शुरू से लेकर वर्तमान समय तक रिश्वत लेने और उसके बदले में हित साधने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। इन अधिकारियों को प्रत्यर्पण लंबित रहने तक हिरासत में रखा गया है।

बयान में कहा गया है, अमेरिका के अनुरोध के अनुसार, इन अपराधों की तैयारियां अमेरिका में की गयी और भुगतान अमेरिकी बैंकों के जरिये किया गया। स्थानीय ज्यूरिख पुलिस ने ज्यूरिख के एक बड़े होटल से गिरफ्तारियां की।

फीफा के प्रवक्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की शीर्ष संस्था इस स्थिति पर स्पष्टीकरण चाहता है और गिरफ्तारी पर टिप्पणी नहीं करेगा।