फीफा विश्व कप  क्वालिफायर में भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश के साथ ड्रॉ खेला। इस मैच में भारतीय टीम 88वें मिनट तक 1 गोल से पिछड़ रही थी, लेकिन अगले ही मिनट में आदिल खान ने गोल दागकर टीम की हार टाल दी। आदिल के लिए यह गोल और मैच कई मायने में खास रहा। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय गोल था। यही नहीं, वे देश के लिए 90 मिनट तक पिता की बीमारी तक को भूल गए। हालांकि, मैच खत्म होते ही तुरंत गोवा के लिए रवाना हो गए, जहां उनके पिता की हार्ट सर्जरी होनी थी।

मंगलवार को जब टीम मीटिंग के बाद आदिल होटल रूम से बाहर निकले तब अचानक उनका फोन बजा। वैसे तो मैच के दिन अदिल किसी का फोन नहीं उठाते, चूंकि यह फोन उनके घर से था। फोन पर परिजन ने बताया कि पिता बदरुद्दीन खान को दो हार्ट ब्लॉकेज के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सर्जरी की जरूरत है। अदिल के लिए यह एक मुश्किल भरा पल था। उन्होंने एक लंबी सांस ली और फिर अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर लिया। वार्मअप के दौरान भी उन्होंने किसी से कुछ नहीं शेयर किया। वे मैदान पर इस तरह उतरे जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

मैच के बाद अदिल ने बताया, “मैं मैच से पहले थोड़ा परेशान था, आखिरी मिनट में किए गए इस गोल में मेरी बहुत सी भावनाएं छुपी हैं। अपने पूरे करियर में मैंने कभी मैच से पहले या 90 मिनट के दौरान किसी और चीज़ के बारे में नहीं सोचा। मैं अपने आप को समझाया कि ये 90 मिनट मेरे लिए बहुत कीमती हैं, समस्याएं हरएक की जिंदगी में आती हैं।” मैच के तुरंत बाद अदिल गोवा के लिए निकाल गए जहां उनके पिता की सर्जरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय मैच में यह अदिल का पहला गोल है। इसे उन्होंने अपने पिता, पत्नी और चोटिल डिफेंडर संदेश झींगन को समर्पित किया। झींगन के चोटिल होने के कारण ही आदिल को इस मैच में खेलने का मौका मिला था।

आदिल के 89वें मिनट में किए गए शानदार गोल की मदद से भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा विश्व कप क्वालिफायर के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश से ड्रा खेला। फीफा विश्व कप क्वालिफायर में भारत ने लगातार दूसरा मैच ड्रा कराया है। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से सादउद्दीन ने 42वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी थी, लेकिन आदिल के गोल ने उनकी टीम के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

बांग्लादेश से ड्रा खेलने के बाद भारतीय टीम फीफा विश्व कप क्वालिफायर में ग्रुप-ई में दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। एशियाई चैंपियन कतर इस ग्रुप में तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रा के साथ 7 अंक लेकर टॉप पर है। दूसरे नंबर पर ओमान और तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है। बांग्लादेश तीन मैचों के बाद 5वें नंबर पर है।

फीफा रैंकिंग में 104वें स्थान पर काबिज भारत को में फीफा विश्व कप क्वालीफायर में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। ओमान के खिलाफ उसे 1-2 से हार मिली थी जबकि एशियाई चैम्पियन कतर के खिलाफ उसने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच ड्रॉ करा लिया था। बता दें कि भारत ने आखिरी बार बांग्लादेश को 1999 में सैफ गेम्स में 1-0 से हराया था। भारत आखिरी बार बांग्लादेश से 2009 में सैफ गेम्स में ही हारा था। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2013 और 2014 में खेले गए पिछले दो मुकाबले क्रमश: 1-1 और 2-2 से ड्रा रहे थे।