दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले और तीन साल बाद वापसी करने वाले दिग्गज रेसलर सुशील कुमार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में कारनामा कर दिखाया। इंदौर में पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में सुशील कुमार ने बिना फाइनल मैच खेले ही गोल्ड मेडल जीत लिया। दरअसल सुशील ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदियों से वॉकओवर मिलने के बाद फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन फाइनल मुकाबले में भी उन्हें उनके प्रतिद्वंदी ने वॉकओवर दे दिया और सुशील कुमार बिना मैच खेले ही जीत गए। मुकाबले में बिना खेले सुशील कुमार द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर अब बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी राय देते हुए कहा है कि उन्हें ये मेडल स्वीकार नहीं करना चाहिए।

‘भाग मिल्खा भाग’ फेम फरहान अख्तर ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं सुशील कुमार की बहुत इज्जत करता हूं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन, खून और पसीने से जो भी हासिल किया है मैं उसकी बहुत इज्जत करता हूं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि वे इस मैच में जीता गया गोल्ड मेडल स्वीकार नहीं करेंगे। मेडल स्वीकार करना किसी खिलाड़ी की तरह नहीं होगा।’ फरहान अख्तर के इस ट्वीट पर बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने उनके विचार का समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वॉकओवर नियम के खिलाफ नहीं है।

बता दें कि सुशील कुमार ने इस चैम्पियनशिप में केवल 2 मिनट 33 सेकेंड तक ही फाइट किया। उन्होंने इस चैम्पियनशिप में केवल शुरुआती मुकाबलों में ही खेला और बाकी मुकाबलों में उन्हें वॉकओवर मिल गया। सुशील ने पहले दौर में मिजोरम के लालमलस्वामा को महज 48 सेकेन्ड और दूसरे दौर में मुकुल मिश्रा को महज 45 सेकेन्ड में चित कर दिया। फाइनल मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी प्रवीण राणा की तरफ से भी उन्हें वॉकओवर दे दिया गया। वहीं क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों में भी उनके प्रतिद्वंदी खेलने तो आए लेकिन दोनों ही रेसलर्स ने सुशील कुमार के पैर छुए और वॉकओवर दे दिया।