अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को 14 जून से इकलौता टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों के पास तैयारी करने का मौका है। कुछ खिलाड़ी नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं तो वहीं कुछ फैमिली के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी इन दिनों अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक समय बिता रहे हैं। अक्सर धवन सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली, खासतौर पर बेटे जोरावर के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। धवन ने सोमवार को भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे जोरावर का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में जोरावर दो डॉगी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि, फैन्स को धवन का यह वीडियो कुछ रास नहीं आया और उन्होंने धवन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, इस वीडियो में दो डॉगी के कान को धवन ने अजीब तरह से बांध रखा है और उनका बेटा डॉग की चेन पकड़े हुए है। धवन ने वीडियो के साथ लिखा, ”आप अपने परिवार के साथ हों तो आपका कोई भी दिन खराब कैसे हो सकता है, मनडे को डॉग शो की तैयारी हो रही है”।
धवन की इस वीडियो पर क्रिकेट फैन्स ने आलोचना की है। एक फैन ने लिखा, ”धवन इतने बेरहम मत बनो, कम से कम कुत्ते को तो छोड़ दो। वहीं एक यूजर ने लिखा, ”दोनों ही डॉग शक्ल से काफी परेशान और दर्द में नजर आ रहे हैं”। इसके अलावा भी कई और फैन्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं रखी है। ऐसा पहली बार नहीं है जब धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया हो, धवन अक्सर इस माध्यम के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं।
बता दें कि इस सीजन आईपीएल में धवन का बल्ला ज्यादातर खामोश ही रहा। शुरुआती कुछ मैचों में धवन ने टीम के लिए अहम पारियां जरूर खेली, लेकिन चोटिल के बाद टीम में वापसी करने पर धवन आउट ऑफ फॉर्म नजर आए। धवन की कोशिश अफगानिस्तान के खिलाफ अपने फॉर्म को वापस पाने की होगी। धवन को इसके बाद अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है और विदेशी सरजमीं पर धवन का रिकॉर्ड शानदार रहा है, जिसे वो आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे।


