कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है। इस निर्णायक मुकाबले में स्टेडियम के अंदर सुरक्षा चक्र में उस समय बड़ी सेंध लग गयी जब भारतीय कप्तान विराट कोहली के शतक पूरा करते ही एक प्रशंसक मैदान में तिरंगा लेकर उनके नाम की जर्सी पहने मैदान में जा पहुंचा। लेकिन जब तक वह कोहली के पास पहुंचता तब तक सुरक्षार्किमयों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया। इस कारण कुछ मिनट के लिये मैच रूका भी रहा है। शायद एकाग्रता भंग होने के कारण अगली गेंद पर ही भारत के विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या अपना विकेट गंवा बैठे।
दरअसल हुआ ये कि शाम चार बज कर 28 मिनट पर ग्रीन पार्क पर जैसे ही कोहली ने अपना शतक पूरा किया और वह अपना बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन कर रहे थे, तभी मीडिया गैलरी की तरफ से जहां मैदान पर मीडिया कैमरामैन बैठे थे, एक प्रशंसक कोहली के नाम की नीली जर्सी पहने भारत का झंडा लेकर दौड़ता हुआ मैदान की तरफ भागा। लेकिन वह प्रशंसक कोहली तक पहुंच पाता, इससे पहले ही बाउंड्री वाल पर तैनात सुरक्षाकर्मी दौड़ पड़े और उसे पकड़ लिया। कुछ और सुरक्षार्किमयों ने उसे मैदान से बाहर ले गये ।
A combination of elegance, timing and placement for Hitman as he brings up his 15th ODI Century #INDvNZ @ImRo45 pic.twitter.com/ezqxD8CmSQ
— BCCI (@BCCI) October 29, 2017
इस घटना के बाद सुरक्षार्किमयों में खलबली मच गयी और बाउंड्री लाइन पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी । बाद में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक एस के अग्रवाल ने कहा कि वह इस घटना की जानकारी हासिल कर रहे हैं और इस मामले की जांच करायेंगे ।
FIFTY for the Vice-Captain @ImRo45 #INDvNZ pic.twitter.com/mb7qnGlPZ0
— BCCI (@BCCI) October 29, 2017