दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने वर्ल्ड कप 2011 के 10 साल बाद बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उस वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। उनके अलावा उनकी पत्नी को भी धमकाया गया था और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में खेले गए वर्ल्ड कप में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में अफ्रीकी टीम क्वार्टरफाइनल में हार गई थी।
डुप्लेसिस ने खुलासा किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में हार के दौरान उनके साथ गलतफहमी का शिकार होकर एबी डिविलियर्स के रन आउट होने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हार का सामना करना पड़ा था और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। सह मेजबान भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था।
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने डुप्लेसिस के हवाले से कहा, ‘‘मैच के बाद मुझे जान से मारने की धमकी मिली। मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली। सोशल मीडिया पर हमारी धज्जियां उड़ा दी गई। यह काफी निजी हमला हो गया। काफी आपत्तिजनक चीजें कही गई जिन्हें मैं दोहरा नहीं सकता। सभी खिलाड़ी इससे गुजरते हैं और इससे हम अपने आसपास के दायरे को काफी छोटा रखने के लिए बाध्य हो जाते हैं। यही कारण है कि मैंने अपने शिविर में ही सुरक्षित स्थान तैयार करने के लिए इतनी कड़ी मेहनत की।’’
डुप्लेसिस का प्रदर्शन उस टूर्नामेंट खास नहीं था। उन्होंने 7 मैच की 6 पारियों में सिर्फ 159 रन बनाए थे। उनका औसत 39.75 का रहा था। डुप्लेसिस का स्ट्राइक रेट 84.12 का था। उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला था। डुप्लेसिस ने क्वार्टरफाइनल में जिस डिविलियर्स को रनआउट कराया था वे टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। डिविलियर्स ने 5 मैचों की 5 पारी में 88.25 की औसत से 353 रन बनाए थे। उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया था।