जून 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं। दिसंबर 2020 में आखिरी व्हाइट बॉल मैच खेलने वाले डु प्लेसिस ने कहा है कि वह वापसी करना चाहते हैं और पिछले कई साल से इस कोशिश में लगे हैं। फाफ ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह टी20 विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
क्या कहा डुप्लेसिस ने?
आईपीएल में आरसीबी फ्रेंचाइजी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंटरव्यू में कहा है, “मुझे विश्वास है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वापसी कर सकता हूं। हम पिछले कुछ सालों से इस बारे में बात कर रहे हैं। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैं संतुलन बनाकर चल रहा हूं। नए कोच के साथ मैंने वापसी को लेकर बात भी की है।”
वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं डुप्लेसिस
39 साल के डु प्लेसिस ने आगे कहा है कि मैं वापसी के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहा हूं। इसके लिए मैं अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रहा हूं। फाफ ने कहा कि मैं फिटनेस पर काम इसलिए कर रहा हूं ताकि अपनी टीम के लिए अच्छा क्रिकेट खेल सकूं। पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि जब आपकी उम्र ज्यादा हो जाती है तो आपको शरीर पर ज्यादा काम करने की जरूरत होती है। बढ़ती उम्र की वजह से हैमस्ट्रिंग और शरीर के अन्य अंग उतनी अच्छी तरह से काम नहीं करते। ऐसे में उन्हें एक्टिव रखने के लिए शारीरिक कसरत जरूरी है।
आईपीएल में फाफ की बल्लेबाजी का रहा है जलवा
बता दें कि फाफ डु प्लेसिस ने दिसंबर 2020 में दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी व्हाइट बॉल मैच खेला था। उन्होंने जुलाई 2019 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल और दिसंबर 2020 में आखिरी वनडे मैच खेला था। फरवरी 2021 में उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला था। 2021 में उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से ही डु प्लेसिस तमाम देशों की टी20 लीग खेल रहे थे।
आईपीएल में डुप्लेसिस आरसीबी के कप्तान हैं। 2021 में सीएसके के साथ आईपीएल जीतने के बाद इस खिलाड़ी को 2022 की ऑक्शन में आरसीबी ने खरीद लिया था। आरसीबी के लिए डु प्लेसिस ने दो सीजन में 1198 रन बनाए हैं। 2023 के सीजन में उन्होंने 14 मैचों के अंदर 8 हाफ सेंचुरी के साथ 730 रन बनाए थे।