पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ डेटिंग करने की खबरें आ रहे हैं। अब तक इन खबरों को महज अफवाह ही समझा जा रहा था। हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आथिया शेट्टी के साथ अपने रिश्ते को इंट्रोड्यूस किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि केएल राहुल ने पिछले महीने इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए जाने से पहले बीसीसीआई के साथ हुए संवाद में बॉलीवुड के अन्ना के रूप में विख्यात सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी को अपनी गर्लफ्रेंड बताया था। सूत्र ने बताया, पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने को केएल राहुल और आथिया शेट्टी एकसाथ ही इंग्लैंड के लिए निकले थे।
सूत्र के मुताबिक, ट्रैवलिंग से पहले बीसीसीआई के लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट ने सभी खिलाड़ियों से उनके साथ यात्रा करने वालों के नाम पूछे थे। खिलाड़ियों को यात्रा में साथ जाने वाली अपनी पत्नियों या पार्टनर्स नाम बताने थे। इसके जवाब में केएल राहुल ने बीसीसीआई को अपने पार्टनर के रूप में आथिया शेट्टी का नाम बताया था। राहुल और आथिया ने एकसाथ यात्रा की और साउथैम्प्टन में टीम के साथ ही रहे।
हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान केएल राहुल और आथिया शेट्टी इंग्लैंड से सोशल मीडिया पर साथ-साथ कोई भी तस्वीर शेयर करने बचे, लेकिन सूत्रों ने बताया कि वास्तव में वे इंग्लैंड में टीम के लिए बनाए गए बॉयो बबल में साथ-साथ ही थे।
आथिया शेट्टी और केएल राहुल लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, दोनों ने आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे को डेट करने की कभी पुष्टि नहीं की। यह अलग बात है कि दोनों अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं।
आथिया हाल ही में एक एड की तस्वीर में राहुल के साथ नजर आईं थीं। इसकी तस्वीरें दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। वे तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं। केएल राहुल गत रविवार एक और तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इसमें वह आथिया के भाई अहान शेट्टी के साथ नजर आ रहे थे।


