न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर भारत चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना। इस मैच में भारत की ओर से मनजोत कालरा ने 102 रनों की शानदार पारी खेलते हुए नाबाद शतक लगाया। मनजोत के अलावा इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया। गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 216 रन पर ही समेट दिया। भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया है। मनजोत को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। शुभमन ने इस टूर्नमेंट में कुल 5 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने एक शतक समेत 3 फिफ्टी बनाईं। टीम के परफॉर्मेंस की चारों ओर तारीफ हो रही है। लोग खिलाड़ियों के हुनर का लोहा मान रहे हैं। इसी बीच एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस जीत के बाद जूनियर टीम इंडिया पर एक अजीब बयान दिया है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इस टीम के कई खिलाड़ियों का करियर लंबा नहीं खिंच पाएगा।
विश्व विजेता अंडर 19 टीम के प्रदर्शन और भविष्य पर बात करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘‘कुछ आगे बढ़ेंगे लेकिन यह सच्चाई भी स्वीकार करनी होगी कई का करियर लंबा नहीं खिंच पाएगा। यह सच्चाई है लेकिन अभी वापस खेल पर ध्यान लगाना महत्वपूर्ण है। अगर इस टीम में से दो या तीन बड़े खिलाड़ी बनते हैं तो यह अच्छा होगा।’’
आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 2008 में जब चैंपियन बनी थी तब अर्गल ने फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया था जबकि स्मित ने 2012 फाइनल में अर्धशतक जमाया था। लेकिन भारत की तरफ से खेलना तो दूर रिकी, स्मित, शलभ और अजितेश प्रथम श्रेणी स्तर पर भी अपना यह प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए।