अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट के आने के बाद से वनडे और टेस्ट की लोकप्रियता को लेकर समय-समय पर बहस होती रही है। कई दिग्गज क्रिकेटर टेस्ट और वनडे क्रिकेट को बचाए रखने के लिए अहम सलाह देते रहे हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने वनडे फॉर्मेट में ओवर कम करने की सलाह दी है। फिंच ने ESPNCricinfo के एक वीडियो में कहा है कि वनडे फॉर्मेट को 40-40 ओवर का कर देना चाहिए।
50 ओवर में नहीं दिखती भीड़- फिंच
फिंच ने कहा है, “मुझे लगता है कि वनडे फॉर्मेट को 40-40 ओवर का करना चाहिए। मुझे यह देखकर अच्छा लगेगा, क्योंकि 50-50 ओवर में अब दर्शकों की भीड़ देखने को नहीं मिलती। इंग्लैंड में पहले प्रो-40 नाम का टूर्नामेंट होता था, जो काफी लोकप्रिय था। मेरे हिसाब से यह गेम अब काफी लंबा हो गया है। टीमें जिस हिसाब से 50 ओवर करती हैं, वो काफी स्लो है। 11 से 12 घंटे एक मैच को खत्म होने में लग जाते हैं जो स्वीकार्य नहीं है।”
बड़ी टीमों पर ना हो परीक्षण- फिंच
बता दें कि हाल ही में वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत में हुई थी और उसकी सफलता के बाद भी वनडे फॉर्मेट में ओवर कम करने की बात होती रहती है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप होने के लिहाज से सभी टीमों के वनडे मैच बहुत निर्धारित हैं। वनडे फॉर्मेट में ओवर घटाने की चर्चा पर फिंच ने आगे कहा है कि ओवर में कटौती का परीक्षण सबसे पहले बड़ी टीमों के मैचों के दौरान नहीं किया जाए, लेकिन हम इस उदाहरण को वेस्टइंडीज पर लागू कर सकते हैं जो विश्व कप 2023 में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।