रविवार को हुए इकलौते टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से मात देकर मैच जीत लिया। इस मैच के हीरो रहे इविन लुईस जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 125 रन ठोक डाले। पारी में लुईस ने 12 छक्के और 6 चौके लगाए। भारतीय गेंदबाजी शुरू से बेबस नजर आई। 18 रनों के निजी स्कोर पर क्रिस गेल को आउट करने के बाद भारतीय टीम राहत जरूर महसूस कर रही होगी। लेकिन लुईस और मार्लन सैमुअल्स की जोड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी ने रन लुटाए। 3 ओवरों में उन्होंने 46 रन खर्च कर दिए। 4 ओवरों में 34 रन देने वाले कुलदीप यादव को 1 विकेट हासिल हुआ। अश्विन और जाडेजा भी महंगे साबित हुए, जिन्होंने क्रमश: 4 ओवर में 39 और 3.3 ओवर में 41 रन लुटा दिए। आइए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ खास बातें:
– इस मैच में विंडीज टीम का केवल एक विकेट गिरा। टी20 क्रिकेट में कुछ ही टीमें एेसी हैं, जो 190 या उससे ज्यादा रनों का पीछा कर पाई हैं। 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड टी20 में साउथ अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 206 रनों का टारगेट चेज किया था।
-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है, जिसमें विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया हारी है। इस सीरीज के सभी मैचों में वही कैप्टन थे।
-इविन लुईस तीसरे एेसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 की पारी में 2 शतक लगाए हैं। इससे पहले ब्रैंडन मैकलम और क्रिस गेल ने एेसा किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=PrnEubUGR8Y
-लुईस ने इस मैच में 12 छक्के लगाए हैं, जो टी20 की पारी में तीसरे सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले आरॉन फिंच ने 14 और रिचर्ड लेवी ने 13 छक्के जड़े हैं।
-इस मैच में लुईस ने 125 रन नाबाद ठोके हैं, जो टी20 क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर और रन चेज में सबसे ज्यादा है। इससे पहले चेज का सर्वाधिक स्कोर 122 रन था, जो 2016 में हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात ने ओमान के खिलाफ बनाया था।
– लुईस की 125 रनों की पारी टी20 क्रिकेट में किसी भी विंडीज प्लेयर और भारत के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2007 में क्रिस गेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 117 रन और शेन वॉटसन ने 2016 में भारत के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी।
