अमेरिकी सरजमीं पर पहली बार खेल रहे भारत के लिए आज मैच जीतना भारी पड़ सकता है। टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन हो गया। इसके बाद जब स्टुअर्ट बिन्नी का ओवर आया तो ई. लुईस ने कुछ ऐसा चमत्कार दिखाया कि भारतीय समर्थकों के दिलों की धड़कनें थम गईं। असल में लुईस ने एक के बाद एक 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ दिए। बिन्नी जब अगली गेंद करने आए तो भारतीय दर्शकों को लग रहा था कि कहीं बिन्नी भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह की बराबरी करते हुए 6 गेंदों पर 6 छक्के न जड़ दें। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और बिन्नी को छठी गेंद पर 1 रन लेकर ही संतुष्ट होना पड़ा।

गौरतलब है कि लुईस के लिए यह उनके करियर का पहला शतक था। आज के मैच में वेस्टइंडीज टीम के लिए बुरी खबर यह रही कि उनके धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल मैच में नहीं खेल रहे हैं। टॉस के वक्त वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने मैच में गेल के न खेलने की पुष्टि करते हुए कहा कि वे (गेल) चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे। हालांकि जिस तरह से वेस्ट इंडीज खेल रही है उससे यह लगता नहीं है कि कहीं भी टीम को गेल की कमी खल रही है। क्योंकि टीम के बाकी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के अंतिम एकादश में शिखर धवन को नहीं रखा गया है।