यूईएफए यूरो 2020 (Uefa Euro 2020) में बुधवार (23 जून) को ग्रुप-ई में दो मुकाबले खेले गए। स्वीडन ने पोलैंड को और स्पेन ने स्लोवाकिया को हरा दिया। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने पोलैंड के लिए मैच में दो गोल किए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। स्वीडन के लिए इस मैच में पहला गोल 81वें सेकंड में ही एमिल फोर्सबर्ग ने कर दिया। यह टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज गोल था।
रूस के दिमित्रि किरिचेंको के नाम यूरो कप इतिहास में सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने ग्रीस के खिलाफ 2004 में 65 सेकंड में ही गोल कर दिया था। स्वीडन को अब राउंड-16 में 29 जून (मंगलवार) को ग्लास्गो में उक्रेन से खेलना है। एमिल फोर्सबर्ग ने दूसरा गोल 59वें मिनट में जवाबी हमले पर दागा। दो गोल से पिछड़ने के बाद लेवांडोवस्की ने 61वें और 84वें मिनट में गोल करके टीम को मैच में लौटाया। हालांकि, इससे पहले वे 17वें मिनट में दो बार खाली गोल के भीतर गेंद डालने में नाकाम रहे थे।
स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में स्वीडन के विक्टर क्लाएसन ने निर्णायक गोल दागकर अपनी टीम को ग्रुप ई में शीर्ष स्थान दिलाया। बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर लेवांडोवस्की ने यूरो 2020 में तीन गोल किए जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, लेकिन टीम को आगे नहीं ले जा सके। आखिरी सीटी बजने पर उनकी आंखों में आंसू झलकने को थे। उन्होंने कहा,‘‘यूरो चैम्पियनशिप में यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था । मैने तीन गोल किए लेकिन अब वह मायने नहीं रखता।’’
दूसरी ओर, स्लोवाकिया के गोलकीपर की गलती से हुए आत्मघाती गोल ने स्पेन ने अपना खाता खोला और मैच 5-0 से जीत लिया। इसके साथ ही उसने अंतिम-16 में अपना स्थान पक्का कर लिया। स्लोवाकिया के गोलकीपर मार्टिन डुबराव्का ने आत्मघाती गोल किया। उन्होंने अलवारो मोराटा की पेनल्टी बचाई लेकिन फिर अपने ही नेट में गेंद डाल दी। स्पेन के लिए दूसरा गोल एमेरिक लापोर्ते ने पहले हाफ में किया। दूसरे हाफ में साराबिया और फेरान टोरेस ने गोल दागे जबकि स्लोवाकिया ने एक और आत्मघाती गोल किया। इस जीत के बाद स्पेन ग्रुप ई में पांच अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। अब 28 जून (सोमवार) को उसका सामना क्रोएशिया से होगा।