भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाना है। लेकिन हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण दमघोंटू स्तर तक जा पहुंचा है। ऐसे में कुछ पर्यावरणविदों ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र लिखकर इस मैच के वेन्यू को बदलने की बात कही है।
कुछ पर्यावरणविदों ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक खुला पत्र लिखकर कहा है कि ये प्रदूषण लंबे समय के बाद हमारी क्रिकेट टीम के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाएगा। इस बात का हवाला देते हुए, उन्हें राष्ट्रीय राजधानी से मैच को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। पत्र में ज्योति पांडे और रवीना राज कोहली ने लिखा “3 नवंबर को भारत बांग्लादेश के खिलाफ फिरोज शाह कोटला में एक टी 20 मैच खेलेगा। इस दौरान प्रदूषण का स्तर गंभीर से खतरनाक होगा। इस लिए इस मैच का वेन्यू बादल देना चाहिए।”
उन्होंने लिखा कि अगर ऐसे माहौल में हमारे खिलाड़ी तीन से चार घंटे खेलेंगे तो ऊके स्वस्थ पर बुरा असर पड़ेगा। ज्योति पांडे और रवीना राज कोहली ‘केयर फॉर एयर’ और ‘माय राइट टू ब्रीथ’ के लिए काम करती हैं, जो गैर-लाभकारी संगठन हैं जो स्वच्छ हवा के लिए जागरूकता की वकालत करते हैं। दिल्ली में खराब हवा की गुणवत्ता एक चिंता का विषय रहा है। दिसंबर 2017 में, श्रीलंका के खिलाड़ियों को दिल्ली में टेस्ट मैच के दौरान सांस लेना मुश्किल हो गया था और यहां तक कि खिलाड़ियों ने फील्डिंग करते समय मास्क भी पहने थे।
बता दें दिल्ली में पादूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। दिवाली के पटाखों के धुंए का असर अभी कम नहीं हुआ, ऊपर से पराली का प्रहार भी लगातार जारी है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 पर रहा।