England Women tour of India, 2019: जीत की दहलीज पर जाकर भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में एक रन से पराजय का सामना करना पड़ा जिससे सीरीज में उसका 0-3 से सफाया हो गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 119 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम 118 रन ही बना सकी। भारत को आखिरी ओवर में तीन रन की जरूरत थी और मिताली राज 32 गेंद में 30 रन बनाकर खेल रही थी लेकिन वह दूसरे छोर पर रह गई और केट क्रॉस के आखिरी ओवर में उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। भारती फुलमाली (13 गेंद में पांच रन) ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंद बेकार की और चौथी गेंद पर आउट हो गई। नई बल्लेबाज अनुजा पाटिल ने भी अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की जबकि स्ट्राइक मिताली को देनी चाहिए थी। इस प्रयास में वह स्टम्प आउट हो गई।

छह गेंद में तीन रन के बाद अब भारत को एक गेंद में तीन रन चाहिए थे और शिखा पांडे एक ही रन बना सकीं। मिताली दूसरे छोर पर यह ड्रामा देखती रह गईं। इससे पहले कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने 39 गेंद में 58 रन बनाए जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 119 रन बनाए। टैमी ब्यूमोंट और डेनियले वियाट ने 51 रन की साझेदारी की। भारत को पहले मैच में 41 रन और दूसरे में पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी।

इससे पहले दूसरे टी20 मैच में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 111 रन बनाए।भारत की ओर से मिताली राज ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान कैथरीन ब्रंट ने 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। हालांकि, भारतीय महिला गेंदबाज इस लक्ष्य को बचाने में असफल रही थीं और इंग्लैंड ने पांच विकेट से मैच अपने नाम किया।