इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दिन वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मैच के शुरुआती दो सेशन में इंग्लैंड बैकफुट पर रहा। उसने 125 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे। रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रूट और बेन स्टोक्स पवेलियन लौट चुके थे।
इसके बाद खेलने उतरे ओली पोप और जोस बटलर ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली और इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड ने 85.4 ओवर में 4 विकेट पर 258 रन बना लिए थे। पहले दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल रोकना पड़ा। पोप 91 और बटलर 56 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों 5वें विकेट के लिए अब तक 230 गेंदों में 136 रन जोड़ चुके हैं।
पोप अपने दूसरे टेस्ट शतक से महज 9 रन दूर हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक इसी साल 16 जनवरी को पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। वहीं, बटलर ने टेस्ट क्रिकेट में करीब 10 महीने बाद अर्धशतक लगाया है। बटलर ने इससे पहले 12 सिंतबर 2019 को द ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच (एशेज सीरीज) की पहली पारी में 70 रन बनाए थे। उसके बाद से यह उनका 8वां टेस्ट है, लेकिन इसके बीच वह कभी भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाए।
तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें केमार रोच ने एलबीडब्ल्यू किया। सिबली की जगह कप्तान जो रूट क्रीज पर आए। वह भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। रूट 17 रन के निजी स्कोर पर रोस्टन चेज के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। उनकी जगह बेन स्टोक्स ने संभाली। हालांकि, इस बार वह टीम के लिए खेवनहार नहीं बन पाए।
केमार रोच ने स्टोक्स को 20 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। रोच के टेस्ट क्रिकेट में 199 विकेट हो गए हैं। स्टोक्स के आउट होने के बाद ओली पोप मैदान पर आए। इस बीच, टिककर खेल रहे ओपनर रोरी बर्न्स भी अर्धशतक बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। बर्न्स ने 57 रन बनाए। उन्हें रोस्टन चेज की गेंद पर रहकीम कॉर्नवाल ने स्लिप पर लपका। बर्न्स की जगह जोस बटलर आए।
तीसरा टेस्ट मैच सोनी स्पोर्ट्स चैनल सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी टेन स्पोर्ट्स 1 और सोनी टेन स्पोर्ट्स 1 एचडी पर लाइव प्रसारित हो रहा है। Sonyliv पर इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग उपलब्ध है। आप इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के तीसरे टेस्ट मैच की लाइव कमेंट्री, स्कोर कार्ड और ताजा अपडेट के लिए जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
Highlights
आखिरी टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ के नाम पर बने कैंसर फाउंडेशन की मदद के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लाल रंग की कैप पहनी। रूथ की पत्नी की मौत लंग कैंसर से हुई थी। इसके बाद से स्ट्रॉस कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए काम कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। उसने अलजारी जोसेफ की जगह रहकीम कॉर्नवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। क्यूरेटर की मानें तो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम का सक्सेस रेट 38.75% है। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 17.5% ही रहा है। इस मैदान पर अब तक 80 टेस्ट हुए। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 31 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 14 बार ही जीत का सेहरा बांध पाई है।
मौसम विभाग की मानें तो मैनचेस्टर में रिमझिम बारिश की संभावना है, लेकिन इससे मैच पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। दूसरे टेस्ट के दौरान भी बारिश ने मैच में खलल डाला था, लेकिन वह मैच का नतीजा आने को रोकने में सफल नहीं हो पाई थी। ऐसा ही इस मैच में भी हो सकता है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 31
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 14
पहली पारी का औसत स्कोर: 335
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 270
तीसरी पारी का औसत स्कोर: 227
चौथी पारी का औसत स्कोर: 167
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 159 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 50 टेस्ट जीते, 58 में हार मिली और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने घर में विंडीज से 88 में से 35 मुकाबले जीते और 31 में उसे हार मिली। जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड प्लेइंग-11: रोरी बर्न्स, डोम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
वेस्टइंडीज प्लेइंग-11: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।
वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की और 40 पॉइंट हासिल किए। साथ ही उसने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अपना खाता भी खोल लिया। टीम इस वक्त 3 मैच में एक जीत के साथ 7वें नंबर पर है। इस सूची में भारतीय टीम 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है।