इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जुलाई से 28 जुलाई के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। वेस्टइंडीज साउथैम्पटन में खेले गए पहले मुकाबले में जीती थी। वहीं, इंग्लैंड मैनचेस्टर में दूसरा टेस्ट जीता था। दोनों टीमें तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 की बात करें तो इंग्लैंड बल्लेबाजी में तो बदलाव नहीं करना चाहेगा, लेकिन गेंदबाजी विभाग में बदलाव होंगे। दूसरे टेस्ट में बैन के कारण नहीं खेलने वाले जोफ्रा आर्चर की वापसी लगभग तय है। वहीं, जेम्स एंडरसन को फिर से टीम में लाया जा सकता है। उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। ऐसे में एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की खतरनाक जोड़ी देखने को मिलेगी।

वेस्टइंडीज की बात करें तो उसके कई खिलाड़ी चोटिल हैं। यह तो मैच से पहले ही पता चल पाएगा कि कौन फिट है और कौन नहीं। ऑफ स्पिनर रहकीम कार्नवाल की वापसी तय मानी जा रही है। पिछले टेस्ट में विंडीज की टीम ने स्पेशलिस्ट स्पिनर की कमी महसूस की थी। चोटिल तेज गेंदबाज शेनॉन गेब्रियल और अल्जारी जोसेफ के बारे में अपडेट नहीं है, लेकिन अगर दोनों नहीं खेलते हैं तो राइमन रीफर और कार्नवाल को मौका मिल सकता है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।

England vs West Indies 3rd Test Live Streaming: यहां जानिए मैच से जुड़े अपडेट्स

England vs West Indies 3rd Test Live Cricket Score Online Updates: तीसरे टेस्ट मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां जानिए

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।