इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 369 रनों पर सिमट गई। वहीं, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 137 रन बना लिए हैं। कप्तान जेसन होल्डर 24 और शेन डाउरिच 10 रन बनाकर नाबाद हैं।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में अब तक जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट लिए हैं। जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स को एक-एक सफलता मिली है। विंडीज की टीम पहली पारी में इंग्लैंड से अभी भी 232 रन पीछे हैं। होल्डर और डाउरिच बल्लेबाज के तौर पर आखिरी जोड़ी है। दोनों से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

इससे पहले ओपनर क्रेग ब्रैथवेट 1 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए। जो रूट ने उनका कैच लिया। जॉन कैम्पबेल को जोफ्रा आर्चर ने रोरी बर्न्स के हाथों कैच कराया। वे 32 रन ही बना सके।

दूसरी ओर, शाई होप को 17 के स्कोर जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। शामराह ब्रूक्स ( 1) को एंडरसन ने बटलर के हाथों कैच कराया। रोस्टन चेज (9) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया

 

Live Blog

Highlights

    08:07 (IST)26 Jul 2020
    इंग्लैंड अभी भी 232 रन आगे

    दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 137 रन बना लिए हैं। कप्तान जेसन होल्डर 24 और शेन डाउरिच 10 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में अब तक जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट लिए हैं। जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स को एक-एक सफलता मिली है। विंडीज की टीम पहली पारी में इंग्लैंड से अभी भी 232 रन पीछे हैं। होल्डर और डाउरिच बल्लेबाज के तौर पर आखिरी जोड़ी है। दोनों से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

    21:28 (IST)25 Jul 2020
    वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौटी

    स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज को 5वां झटका दिया। उन्होंने रोस्टन चेज के एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। फिलहाल क्रीज पर जेसन होल्डर और जर्मेन ब्लैकवुड हैं। वेस्टइंडीज की टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। वह अभी भी इंग्लैंड के मुकाबले पहली पारी में 283 रन पीछे है।

    20:50 (IST)25 Jul 2020
    ब्रूक्स को एंडरसन ने पवेलियन भेजा

    60 रनों के अंदर वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। टीम मुश्किल में है। जेम्स एंडरसन ने शामराह ब्रूक्स को आउट कर विंडीज को चौथा झटका दिया। ब्रूक्स का कैच बटलर ने लिया। वे सिर्फ 1 रन ही बना सके।

    20:15 (IST)25 Jul 2020
    विंडीज की पारी लड़खड़ाई

    वेस्टइंडीज को लगातार दो झटके। पहले जॉन कैम्पबेल आउट हुए। उनके बाद शाई होप भी पवेलियन चलते बने। कैम्पबेल को जोफ्रा आर्चर ने रोरी बर्न्स के हाथों कैच कराया। वे 32 रन ही बना सके। दूसरी ओर, शाई होप को 17 के स्कोर जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। पहली पारी के मुकाबले वेस्टइंडीज अभी भी 310 रन पीछे है। 

    18:58 (IST)25 Jul 2020
    पारी संभली

    ओपनर जॉन कैम्पबेल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शाई होप वेस्टइंडीज की पारी को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 21 रनों की साझेदीरी कर ली है। कैम्पबेल 19 और होप 2 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाज लंबे समय से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में सीरीज के आखिरी टेस्ट में दोनों विंडीज को जीत दिलाना चाहेंगे।

    18:37 (IST)25 Jul 2020
    विंडीज को लगा पहला झटका

    पहली पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। ओपनर क्रेग ब्रैथवेट 1 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए। जो रूट ने उनका कैच लिया। जॉन कैम्पबेल और शाई होप क्रीज पर हैं।

    17:40 (IST)25 Jul 2020
    इंग्लैंड की टीम ऑलआउट

    इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 369 रनों पर सिमट गई। उसके लिए ओली पोप ने 91, जोस बटलर ने 67, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 62 और रोरी बर्न्स ने 57 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

    17:25 (IST)25 Jul 2020
    पवेलियन लौटे ब्रॉड

    स्टुअर्ट ब्रॉड की तूफानी पारी का अंत रोस्टन चेज ने किया। उन्होंने ब्रॉड को जर्मेन ब्लैकवुड के हाथों कैच कराया। ब्रॉड ने 45 गेंद की पारी में 62 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया था।

    17:15 (IST)25 Jul 2020
    ब्रॉड की तूफानी पारी

    इंग्लैंड के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। उन्होंने 33 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ये उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में 41 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।

    16:16 (IST)25 Jul 2020
    आर्चर हुए आउट

    केमार रोच को पहली पारी मे चौथी सफलता मिल गई है। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। आर्चर सिर्फ 3 रन ही बना सके। वे होल्डर को कैच थमा बैठे। फिलहाल डॉम बेस और स्टुअर्ट ब्रॉड क्रीज पर हैं।

    16:08 (IST)25 Jul 2020
    बटलर पवेलियन लौटे

    जोस बटलर को शेनॉन गेब्रियल ने पवेलियन भेज दिया। बटलर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को कैच थमा बैठे। बटलर ने 67 रन की पारी खेली। इस सीरीज में यह उनका उच्चतम स्कोर है।

    16:00 (IST)25 Jul 2020
    केमार रोच के 200 विकेट पूरे

    वेस्टइंडीज के केमार रोच पहली पारी में तीन विकेट ले चुके हैं। उन्होंने क्रिस वोक्स (1 रन) को पवेलियन भेज तीसरी सफलता हासिल की। रोच का टेस्ट करियर में यह 200वां विकेट है। 

    15:50 (IST)25 Jul 2020
    पोप शतक से चूके

    ओली पोप दूसरे की शुरुआत में ही पवेलियन लौट गए। वे पहले दिन बनाए अपने 91 रनों में एक भी रन नहीं जोड़ सके। पोप को शेनॉन गेब्रियल ने बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड की टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।