वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 207 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के समय डॉम सिबले 86 और बेन स्टोक्स 59 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझेदारी कर चुके हैं। तीसरा विकेट जो रूट के रूप में 81 रन के स्कोर पर गिरा था।

कप्तान जो रूट 49 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने जेसन होल्जर के हाथों कैच कराया। रूट ने सिबली के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।

ओपनर रोरी बर्न्स 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें रोस्टन चेज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। लंच के बाद पहली ही गेंद पर चेज ने जैक क्रॉली को पवेलियन भेज दिया। वे खाता भी नहीं खोल पाए। उन्होंने जेसन होल्डर को कैच थमा दिया।

England vs West Indies 2nd Test 2nd Day Live Cricket Score Online Updates: 

पहले टेस्ट मैच की तरह दूसरे मुकाबले की भी शुरुआत देर से हुई। बारिश के कारण टॉस एक घंटे की देरी से हुआ। इंग्लैंड ने टीम में चार बदलाव किए। जोए डेनली, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कप्तान जो रूट, क्रिस वोक्स, सैम करन और स्टुअर्ट ब्रॉड प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।

Live Blog

Highlights

    06:13 (IST)17 Jul 2020
    स्टोक्स और सिबले की शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर

    सलामी बल्लेबाज डोम सिबले और बेन स्टोक्स के बीच चौथे विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को तीन विकेट पर 207 रन बना लिये । पहला टेस्ट हार चुकी मेजबान टीम ने तीन विकेट 81 रन पर गंवाने के बाद शानदार वापसी करके कैरेबियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया । सिबले 253 गेंद में 86 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें महज चार चौके शामिल हैं ।वहीं स्टोक्स ने 159 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बना लिये हैं । दोनों के बीच अब तक 126 रन की साझेदारी हो चुकी है । इंग्लैंड ने आखिरी सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया जबकि दूसरे सत्र में स्पिनर रोस्टन चेस ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लेकर उसे करारे झटके दिये थे । सिबले को चाय से ठीक पहले 44 के स्कोर पर शार्ट लेग में जीवनदान मिला था और गेंदबाज चेस ही थे । पहले दिन का खेल 90 मिनट विलंब से और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं डाल सके ।

    04:39 (IST)17 Jul 2020
    टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी का लिया था फैसला

    वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सुबह बारिश के कारण टॉस में विलंब हुआ। मैच 90 मिनट के विलंब के बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना खेलेगी जिन्हें पृथकवास से जुड़े नियम तोड़ने पर टीम से बाहर किया गया है। इंग्लैंड ने साथ ही जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को मैच के लिए आराम दिया है। टीम ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरने को जगह दी है। जो रूट की कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। रूट को जो डेनली की जगह शामिल किया गया है।

    03:37 (IST)17 Jul 2020
    रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेले थे

    रूट और सिबले ने 52 रन की साझेदारी की लेकिन अलजारी जोसेफ की गेंद पर दूसरी स्लिप में होल्डर को कैच देकर रूट पवेलियन लौट गए । उस समय स्कोर तीन विकेट पर 81 रन था । जोसेफ ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार रूट का विकेट लिया है । रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेले थे ।

    02:25 (IST)17 Jul 2020
    वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं डाल सके

    पहले दिन का खेल 90 मिनट विलंब से और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं डाल सके । चेस को ब्रेक से पहले कप्तान जैसन होल्डर ने आखिरी ओवर दिया जिन्होंने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए दूसरी गेंद पर रोरी बर्न्स (15) को पगबाधा आउट किया

    01:20 (IST)17 Jul 2020
    बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था टेस्ट मैच

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से यहां खेले जाने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट की शुरुआत में बारिश के कारण विलंब हुआ है। टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट (ग्रीनविच मानक समयानुसार नौ बजकर 30 मिनट पर) पर नहीं हो पाया और सुबह हल्की बारिश के कारण पिच को कवर से ढककर रखा गया है। पिछले हफ्ते साउथम्पटन में पहला टेस्ट जीतने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना रखी है। टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए चुनौती पेश कर रही है।

    23:56 (IST)16 Jul 2020
    पहले सत्र में सिर्फ एक घंटे का खेल हो सका

    चेस को ब्रेक से पहले कप्तान जैसन होल्डर ने आखिरी ओवर दिया जिन्होंने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए दूसरी गेंद पर रोरी बर्न्स (15) को पगबाधा आउट किया । बर्न्स ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले में साफ था कि गेंद मिडिल स्टम्प को छूकर जा रही थी । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 13 . 2 ओवर में एक विकेट पर 29 रन था । पहले सत्र में सिर्फ एक घंटे का खेल हो सका ।

    22:41 (IST)16 Jul 2020
    इंग्लैंड के लंच तक एक विकेट पर 29 रन मैनचेस्टर

    स्पिनर रोस्टन चेस ने लंच से पहले आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज को सफलता दिलाई जबकि दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुरूआती सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कठिनाई होती नहीं दिख रही थी । पहले दिन का खेल 90 मिनट विलंब से और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं डाल सके। चेस को ब्रेक से पहले कप्तान जैसन होल्डर ने आखिरी ओवर दिया जिन्होंने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए दूसरी गेंद पर रोरी बर्न्स (15) को पगबाधा आउट किया ।

    21:04 (IST)16 Jul 2020
    चायकाल तक इंग्लैंड मुश्किल में

    इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन चायकाल तक 3 विकेट गंवा दिए हैं। उसने अब तक 112 रन बनाए हैं। डॉम सिबली 46 और बेन स्टोक्स 18 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी कर ली है। टीम इनदोनों खिलाड़ियों से बड़ी साझेदारी की उम्मीद कर रही है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज दिन के अंतिम सत्र में ज्यादा से ज्यादा विकेट झटकना चाहेगी।

    20:17 (IST)16 Jul 2020
    सबसे बड़ा झटका

    इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका जो रूट के रूप में लगा। दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शामिल रूट 49 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने जेसन होल्जर के हाथों कैच कराया। रूट ने सिबली के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। उनके आउट होने के बाद उपकप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर आए हैं।

    19:55 (IST)16 Jul 2020
    अर्धशतकीय साझेदारी

    जो रूट और डॉम सिबली ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। दोनों ने 52 रन जोड़े हैं। रूट 23 और सिबली 35 रन बनाकर नाबाद हैं। विंडीज के तेज गेंदबाजों को पिच से कोई फायदा नहीं मिल रहा है। उसने स्पिनर रहकीम कार्नवाल को बाहर रखा है। वे होते तो विकेट निकाल सकते थे।

    19:14 (IST)16 Jul 2020
    रूट ने पारी संभाली

    इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने डॉम सिबली के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी कर ली है। रूट 13 और सिबली 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    18:45 (IST)16 Jul 2020
    विंडीज को मिली बड़ी सफलता

    लंच के बाद पहली ही गेंद पर रोस्टन चेज ने जैक क्रॉली को पवेलियन भेज दिया। वे खाता भी नहीं खोल सके। उन्होंने जेसन होल्डर को कैच थमा दिया। क्रॉली ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था। उनके आउट होने के बाद कप्तान जो रूट क्रीज पर आए हैं। डॉम सिबली पहले से टिके हुए हैं।

    18:06 (IST)16 Jul 2020
    लंच तक इंग्लैंड मुश्किल में

    ओपनर रोरी बर्न्स अच्छी शुरुआत के बाद 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने रोस्टन चेज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। बर्न्स ने डीआरएस लिया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उनके आउट होने के बाद अंपायर ने लंच घोषित कर दिया। लंच तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं।

    17:27 (IST)16 Jul 2020
    टिके ओपनर

    इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स और डॉम सिबली ने टीम को मजबूत शुरुआत दी है। दोनों ने शुरुआती 5 ओवर तक एक भी नुकसान नहीं होने दिया है। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच और शेनॉन गेब्रियल ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

    16:38 (IST)16 Jul 2020
    इंग्लैंड ने किए चार बदलाव

    इंग्लैंड ने टीम में चार बदलाव किए। जोए डेनली, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कप्तान जो रूट, क्रिस वोक्स, सैम करन और स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हुई है।

    इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम करन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड।

    16:36 (IST)16 Jul 2020
    विंडीज टीम में बदलाव नहीं

    वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शेनॉन गेब्रियल।

    16:33 (IST)16 Jul 2020
    वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी चुनी

    वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच में बेन स्टोक्स टॉस जीते थे।

    16:27 (IST)16 Jul 2020
    पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी

    टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। पहले बैटिंग करने वाली टीम का इस पिच पर 37.97% सक्सेस रेट रहा है। इस मैदान पर अब तक 79 टेस्ट हुए। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 30 मैच जीती और 14 हारी है।

    16:27 (IST)16 Jul 2020
    पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी

    टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। पहले बैटिंग करने वाली टीम का इस पिच पर 37.97% सक्सेस रेट रहा है। इस मैदान पर अब तक 79 टेस्ट हुए। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 30 मैच जीती और 14 हारी है।

    15:55 (IST)16 Jul 2020
    आर्चर ने टीम से मांगी माफी

    आर्चर ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो किया मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। मैंने जो किया उससे मैंने सिर्फ खुद को ही नहीं, बल्कि पूरी टीम को खतरे में डाल दिया। उन्हें अब पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा।’’ इसके बाद उनका दो बार कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनका आइसोलेशन खत्म होगा।

    15:33 (IST)16 Jul 2020
    टॉस की उम्मीद बढ़ी

    मैनचेस्टर में बारिश रुक गई है। ग्राउंड स्टाफ मैदान को साफ कर रहे हैं। जल्द ही टॉस हो सकता है। दोनों अंपायर, कप्तान और ग्राउंडमैन मैदान का मुआयना कर रहे हैं। 

    15:17 (IST)16 Jul 2020
    बारिश ने डाला खलल

    बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है। मैनचेस्टर में इस महीने में बारिश की संभावना बनी रहती है। इसी मैदान पर टीम इंडिया वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी थी। तब बारिश के कारण मैच दो दिन में पूरा हो सका था।

    15:06 (IST)16 Jul 2020
    रिकॉर्ड बनाना चाहेगा इंग्लैंड

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 158 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 49 टेस्ट जीते, 58 में हार मिली और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने घर में विंडीज से 87 में से 34 मुकाबले जीते और 31 में उसे हार मिली। जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड की नजर 50वीं जीत पर होगी।

    14:21 (IST)16 Jul 2020
    एंडरसन-वुड बाहर

    जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को आराम दिया गया है। उनकी जगह क्रिस वोक्स और ओली रॉबिसन को चुना गया है। हालांकि, दोनों की प्लेइंग इलेवन में जगह मुमकिन नहीं लग रही है। एंडरसन और वुड की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम करन को टीम में रखे जाने की संभावना है।