वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 207 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के समय डॉम सिबले 86 और बेन स्टोक्स 59 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझेदारी कर चुके हैं। तीसरा विकेट जो रूट के रूप में 81 रन के स्कोर पर गिरा था।
कप्तान जो रूट 49 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने जेसन होल्जर के हाथों कैच कराया। रूट ने सिबली के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।
ओपनर रोरी बर्न्स 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें रोस्टन चेज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। लंच के बाद पहली ही गेंद पर चेज ने जैक क्रॉली को पवेलियन भेज दिया। वे खाता भी नहीं खोल पाए। उन्होंने जेसन होल्डर को कैच थमा दिया।
England vs West Indies 2nd Test 2nd Day Live Cricket Score Online Updates:
पहले टेस्ट मैच की तरह दूसरे मुकाबले की भी शुरुआत देर से हुई। बारिश के कारण टॉस एक घंटे की देरी से हुआ। इंग्लैंड ने टीम में चार बदलाव किए। जोए डेनली, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कप्तान जो रूट, क्रिस वोक्स, सैम करन और स्टुअर्ट ब्रॉड प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
सलामी बल्लेबाज डोम सिबले और बेन स्टोक्स के बीच चौथे विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को तीन विकेट पर 207 रन बना लिये । पहला टेस्ट हार चुकी मेजबान टीम ने तीन विकेट 81 रन पर गंवाने के बाद शानदार वापसी करके कैरेबियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया । सिबले 253 गेंद में 86 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें महज चार चौके शामिल हैं ।वहीं स्टोक्स ने 159 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बना लिये हैं । दोनों के बीच अब तक 126 रन की साझेदारी हो चुकी है । इंग्लैंड ने आखिरी सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया जबकि दूसरे सत्र में स्पिनर रोस्टन चेस ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लेकर उसे करारे झटके दिये थे । सिबले को चाय से ठीक पहले 44 के स्कोर पर शार्ट लेग में जीवनदान मिला था और गेंदबाज चेस ही थे । पहले दिन का खेल 90 मिनट विलंब से और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं डाल सके ।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सुबह बारिश के कारण टॉस में विलंब हुआ। मैच 90 मिनट के विलंब के बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना खेलेगी जिन्हें पृथकवास से जुड़े नियम तोड़ने पर टीम से बाहर किया गया है। इंग्लैंड ने साथ ही जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को मैच के लिए आराम दिया है। टीम ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरने को जगह दी है। जो रूट की कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। रूट को जो डेनली की जगह शामिल किया गया है।
रूट और सिबले ने 52 रन की साझेदारी की लेकिन अलजारी जोसेफ की गेंद पर दूसरी स्लिप में होल्डर को कैच देकर रूट पवेलियन लौट गए । उस समय स्कोर तीन विकेट पर 81 रन था । जोसेफ ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार रूट का विकेट लिया है । रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेले थे ।
पहले दिन का खेल 90 मिनट विलंब से और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं डाल सके । चेस को ब्रेक से पहले कप्तान जैसन होल्डर ने आखिरी ओवर दिया जिन्होंने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए दूसरी गेंद पर रोरी बर्न्स (15) को पगबाधा आउट किया
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से यहां खेले जाने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट की शुरुआत में बारिश के कारण विलंब हुआ है। टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट (ग्रीनविच मानक समयानुसार नौ बजकर 30 मिनट पर) पर नहीं हो पाया और सुबह हल्की बारिश के कारण पिच को कवर से ढककर रखा गया है। पिछले हफ्ते साउथम्पटन में पहला टेस्ट जीतने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना रखी है। टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए चुनौती पेश कर रही है।
चेस को ब्रेक से पहले कप्तान जैसन होल्डर ने आखिरी ओवर दिया जिन्होंने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए दूसरी गेंद पर रोरी बर्न्स (15) को पगबाधा आउट किया । बर्न्स ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले में साफ था कि गेंद मिडिल स्टम्प को छूकर जा रही थी । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 13 . 2 ओवर में एक विकेट पर 29 रन था । पहले सत्र में सिर्फ एक घंटे का खेल हो सका ।
स्पिनर रोस्टन चेस ने लंच से पहले आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज को सफलता दिलाई जबकि दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुरूआती सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कठिनाई होती नहीं दिख रही थी । पहले दिन का खेल 90 मिनट विलंब से और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं डाल सके। चेस को ब्रेक से पहले कप्तान जैसन होल्डर ने आखिरी ओवर दिया जिन्होंने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए दूसरी गेंद पर रोरी बर्न्स (15) को पगबाधा आउट किया ।
इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन चायकाल तक 3 विकेट गंवा दिए हैं। उसने अब तक 112 रन बनाए हैं। डॉम सिबली 46 और बेन स्टोक्स 18 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी कर ली है। टीम इनदोनों खिलाड़ियों से बड़ी साझेदारी की उम्मीद कर रही है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज दिन के अंतिम सत्र में ज्यादा से ज्यादा विकेट झटकना चाहेगी।
इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका जो रूट के रूप में लगा। दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शामिल रूट 49 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने जेसन होल्जर के हाथों कैच कराया। रूट ने सिबली के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। उनके आउट होने के बाद उपकप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर आए हैं।
जो रूट और डॉम सिबली ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। दोनों ने 52 रन जोड़े हैं। रूट 23 और सिबली 35 रन बनाकर नाबाद हैं। विंडीज के तेज गेंदबाजों को पिच से कोई फायदा नहीं मिल रहा है। उसने स्पिनर रहकीम कार्नवाल को बाहर रखा है। वे होते तो विकेट निकाल सकते थे।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने डॉम सिबली के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी कर ली है। रूट 13 और सिबली 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लंच के बाद पहली ही गेंद पर रोस्टन चेज ने जैक क्रॉली को पवेलियन भेज दिया। वे खाता भी नहीं खोल सके। उन्होंने जेसन होल्डर को कैच थमा दिया। क्रॉली ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था। उनके आउट होने के बाद कप्तान जो रूट क्रीज पर आए हैं। डॉम सिबली पहले से टिके हुए हैं।
ओपनर रोरी बर्न्स अच्छी शुरुआत के बाद 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने रोस्टन चेज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। बर्न्स ने डीआरएस लिया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उनके आउट होने के बाद अंपायर ने लंच घोषित कर दिया। लंच तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स और डॉम सिबली ने टीम को मजबूत शुरुआत दी है। दोनों ने शुरुआती 5 ओवर तक एक भी नुकसान नहीं होने दिया है। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच और शेनॉन गेब्रियल ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
इंग्लैंड ने टीम में चार बदलाव किए। जोए डेनली, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कप्तान जो रूट, क्रिस वोक्स, सैम करन और स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हुई है।
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम करन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड।
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शेनॉन गेब्रियल।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच में बेन स्टोक्स टॉस जीते थे।
टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। पहले बैटिंग करने वाली टीम का इस पिच पर 37.97% सक्सेस रेट रहा है। इस मैदान पर अब तक 79 टेस्ट हुए। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 30 मैच जीती और 14 हारी है।
टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। पहले बैटिंग करने वाली टीम का इस पिच पर 37.97% सक्सेस रेट रहा है। इस मैदान पर अब तक 79 टेस्ट हुए। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 30 मैच जीती और 14 हारी है।
आर्चर ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो किया मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। मैंने जो किया उससे मैंने सिर्फ खुद को ही नहीं, बल्कि पूरी टीम को खतरे में डाल दिया। उन्हें अब पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा।’’ इसके बाद उनका दो बार कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनका आइसोलेशन खत्म होगा।
मैनचेस्टर में बारिश रुक गई है। ग्राउंड स्टाफ मैदान को साफ कर रहे हैं। जल्द ही टॉस हो सकता है। दोनों अंपायर, कप्तान और ग्राउंडमैन मैदान का मुआयना कर रहे हैं।
बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है। मैनचेस्टर में इस महीने में बारिश की संभावना बनी रहती है। इसी मैदान पर टीम इंडिया वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी थी। तब बारिश के कारण मैच दो दिन में पूरा हो सका था।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 158 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 49 टेस्ट जीते, 58 में हार मिली और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने घर में विंडीज से 87 में से 34 मुकाबले जीते और 31 में उसे हार मिली। जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड की नजर 50वीं जीत पर होगी।
जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को आराम दिया गया है। उनकी जगह क्रिस वोक्स और ओली रॉबिसन को चुना गया है। हालांकि, दोनों की प्लेइंग इलेवन में जगह मुमकिन नहीं लग रही है। एंडरसन और वुड की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम करन को टीम में रखे जाने की संभावना है।