इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 16 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इससे पहले मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है। उसके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। दरअसल, उन्होंने कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए बनाए गए बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ा है। इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया है।
इस मैच के लिए इंग्लैंड ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। नियमित कप्तान जो रूट की वापसी हुई है। जोए डेनली को टीम से बाहर कर दिया गया है। जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को आराम दिया गया है। उनकी जगह क्रिस वोक्स और ओली रॉबिसन को चुना गया है। हालांकि, दोनों की प्लेइंग इलेवन में जगह मुमकिन नहीं लग रही है। एंडरसन और वुड की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम करन को टीम में रखे जाने की संभावना है।
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करना चाहेगी। मैनचेस्टर की पिच स्पिनर्स को मदद देती है ऐसे में रहकीम कार्नवाल की वापसी हो सकती है। उनके लिए अल्जारी जोसेफ को टीम से बाहर जाना पड़ा सकता है। पिछले मैच में चोटिल होने वाले ओपनर जॉन कैम्पबेल पूरी तरह फिट हैं और वे खेलेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है (संभावित) :
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्रॉली, जोए रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स (उप-कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, डॉम बेस, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड।
वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, क्रेग ब्रैथवेट, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, जेसन होल्डर (कप्तान), शेन डाउरिच, रहकीम कार्नवाल, केमार रोच, शेनॉन गेब्रियल।