वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया गया। मैनचेस्टर में दिन भर बारिश होने के कारण एक भी गेंद नहीं हुआ। दिन भर मैदान पर से कवर को नहीं हटाया गया। इसी बीच एक खबर आई है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को तीसरे टेस्ट में खेलने की अनुमति मिल गई है।

उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था। उन्होंने बायो-सिक्योर बबल के नियम को तोड़ा था। ईसीबी ने उन पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। इससे पहले दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 469 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 32 रन था। क्रेग ब्रैथवेट 6 और अलजारी जोसेफ 14 रन बनाकर नाबाद थे।

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का स्कोर जब महज 16 रन था, तभी उसके सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल 12 रन के स्कोर पर सैम करन का शिकार बन गए। इससे पहले इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले ने शतक जमाए।

Live Blog

20:42 (IST)18 Jul 2020
तीसरे दिन का खेल रद्द

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया गया। मैनचेस्टर में दिन भर बारिश होने के कारण एक भी गेंद नहीं हुआ। दिन भर मैदान पर से कवर को नहीं हटाया गया।

19:07 (IST)18 Jul 2020
लगातार बारिश

मैनचेस्टर में बारिश अब तक नहीं थमी है। लगातार बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल अब तक शुरू नहीं हो सका है। ऐसा माना जा रहा है चायकाल के बाद खेल शुरू हो सकता है। दूसरे दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 32 रन था। क्रेग ब्रैथवेट 6 और अलजारी जोसेफ 14 रन बनाकर नाबाद थे।

18:27 (IST)18 Jul 2020
डिविलियर्स की वापसी

दूसरी ओर, क्रिकेट के मैदान पर एबी डिविलियर्स की वापसी हुई है। इंग्लैंंड और वेस्टइंंडीज के मैच के छोड़कर अगर क्रिकेट की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका में 36 ओवर का एक टूर्नामेंट खेला गया। उसमें तीन टीमों को 6-6 ओवर खेलने का मौका दिया गया। डिविलियर्स की कप्तानी ईगल्स की टीम ने कुल 12 ओवर में 160 रन बनाए। डिविलियर्स ने 61 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने बता दिया कि क्यों उन्हें मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है।

17:46 (IST)18 Jul 2020
आर्चर पर नहीं लगा प्रतिबंध

इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को तीसरे टेस्ट में खेलने की अनुमति मिल गई है। उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था। उन्होंने बायो-सिक्योर बबल के नियम को तोड़ा था। ईसीबी ने उन पर प्रतिबंध नहीं लगाया है।

17:20 (IST)18 Jul 2020
मैनचेस्टर में खराब मौसम

तीसरे दिन का खेल अब तक शुरू नहीं हो सका है। वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर 32 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी, लेकिन बारिश दूसरे टेस्ट में खलल डाल रही है। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि लंच के बाद भी खेल शुरू नहीं हो सकेगा।

16:06 (IST)18 Jul 2020
अब तक नहीं रुकी बारिश

बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल अब तक शुरू नहीं हो सका है। मैदान पर अभी कवर्स हैं। बारिश के कारण अंपायर भी मैदान पर नहीं पहुंच सके हैं। ऐसा लग रहा है कि लंच के बाद ही खेल शुरू हो सकेगा।

15:37 (IST)18 Jul 2020
बारिश ने डाला खलल

तीसरे दिन का खेल अब तक शुरू नहीं हो सका है। बारिश ने मैच में खलल डाला है। टेस्ट के पहले दिन भी बारिश ने खलल डाला था। दोनों टीम के खिलाड़ी पवेलियन में बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं।