वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज के दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 469 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। हालांकि, वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का स्कोर जब महज 16 रन था, तभी उसके सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल 12 रन के स्कोर पर सैम करन का शिकार बन गए।

सैम करन ने जॉन कैम्पबेल को एलबीडब्ल्यू किया। उनकी जगह नाइटवाचमैन अलजारी जोसेफ क्रीज पर आए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 32 रन था। क्रेग ब्रैथवेट 6 और अलजारी जोसेफ 14 रन बनाकर नाबाद थे।

इससे पहले इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले ने शतक जमाए। सिबले ने 120 और स्टोक्स ने 176 रन की पारी खेली। हालांकि, बेन स्टोक्स अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाने से चूक गए। बेन स्टोक्स ने अपने करियर का 10वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने रोस्टन चेज की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया।

इस मैच में डॉम सिबले ने अपने करियर का दूसरा शतक ठोका। उन्होंने इसी साल 3 जनवरी को केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 133 रन की नाबाद पारी खेली थी। वह उनके करियर का पहला टेस्ट शतक था।

Live Blog

00:14 (IST)18 Jul 2020
स्टोक्स-सिबले ने बनाया रिकॉर्ड

बेन स्टोक्स और डॉम सिबले ने मैनचेस्टर में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की। सिबले और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी की। स्टोक्स और सिबले 8 रन से माइकल वॉन और ग्राहम थोर्प का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। माइकल वॉन और ग्राहम थोर्प ने 2001 में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान पर तीसरे विकेट के लिए 267 रन की साझेदारी की थी।

23:23 (IST)17 Jul 2020
70 साल में मैनचेस्टर में 5 विकेट लेने वाले पहले कैरेबियाई स्पिनर बने रोस्टन चेज

वहीं, वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज पिछले 70 साल में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 5 विकेट लेने वाले पहले कैरेबियाई स्पिनर बन गए हैं। चेज ने 44 ओवर में 172 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा केमार रोच ने 2 विकेट लिए। अलजारी जोसेफ और कप्तान जेसन होल्डर भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज डॉम बेस 31 और स्टुअर्ड ब्रॉड 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

22:23 (IST)17 Jul 2020
दूसरी बार दोहरा टेस्ट शतक लगाने से चूके बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स 176 रन बनाकर आउट हुए। वह 24 रन से अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने अब तक सिर्फ एक बार दोहरा शतक लगाया है। स्टोक्स ने 2 जनवरी 2016 को केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 258 रन की पारी खेली थी। यही उनका हाइएस्ट टेस्ट स्कोर भी है। कहना गलत नहीं होगा कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज इस मैच में अब तक पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं बना पाए हैं।

20:25 (IST)17 Jul 2020
दोहरे शतक की ओर स्टोक्स

रोस्टन ने सिबले को आउट करने के बाद ओली पोप को भी एलबीडब्ल्यू कर दिया। पोप सिर्फ 8 गेंद में 7 रन ही बना पाए। स्टोक्स अभी क्रीज पर डटे हुए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार दोहरे शतक के करीब दिख रहे हैं। हालांकि, अभी वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें 20 से ज्यादा रन चाहिए। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज अब तक 4 विकेट ले चुके हैं। एक विकेट अलजारी जोसेफ के हाथों में गया है। 

20:22 (IST)17 Jul 2020
रोस्टन चेज ने सिबले को दिखाई पवेलियन की राह

डॉम सिबले 372 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रोस्टन चेज ने पवेलियन की राह दिखाई। रोस्टन ने डीप मिडविकेट पर उन्हें केमार रोच के हाथों कैच कराया। सिबले ने स्टोक्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी की।

18:59 (IST)17 Jul 2020
पहले दिन रोस्टन चेज ने दो गेंद में झटके थे 2 विकेट

मैच के पहले दिन मेजबान टीम ने तीन विकेट 81 रन पर गंवाने के बाद शानदार वापसी की। सिबले और स्टोक्स ने कैरेबियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया। इंग्लैंड ने पहले दिन के आखिरी सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया। दूसरे सत्र में स्पिनर रोस्टन चेस ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लेकर उसे करारे झटके दिए थे। सिबले को चाय से ठीक पहले 44 के स्कोर पर शार्ट लेग में जीवनदान मिला था और गेंदबाज चेस ही थे।

18:16 (IST)17 Jul 2020
चेज को दिखानी होगी चतुराई

इंग्लैंड के लिए आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान जो रूट रहे। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने 23 रन पर आउट किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली पांच में से 4 पारियों में जोसेफ ने ही रूट का विकेट लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज को दो विकेट मिले। उन्होंने जैक क्राउली (0) और रोरी बर्न्स (15) को आउट किया। बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। बारिश के कारण एक घंटे देरी से टॉस हुआ इसलिए पहले दिन लंच तक सिर्फ एक घंटे का ही खेल हो पाया।

17:30 (IST)17 Jul 2020
इस मैच के लिए इंग्लैंड ने किए हैं 4 बदलाव

बता दें कि पहले टेस्ट मैच की तरह दूसरे मुकाबले की भी शुरुआत देर से हुई। बारिश के कारण टॉस एक घंटे की देरी से हुआ। पहले दिन का खेल 90 मिनट देर और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। जोए डेनली, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कप्तान जो रूट, क्रिस वोक्स, सैम करन और स्टुअर्ट ब्रॉड प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।

16:52 (IST)17 Jul 2020
स्टोक्स भी पहुंच रहे शतक के करीब

पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए स्टोक्स की बहुत आलोचना हुई थी। इस बार टॉस जीतने के बाद गलत फैसला लेना पर जेसन होल्डर की आलोचना हो रही है। इस मैच में स्टोक्स बढ़िया हाथ दिखा रहे हैं। वह सिबले के पीछे-पीछे शतक की ओर बढ़ रहे हैं।

15:19 (IST)17 Jul 2020
दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेले थे रूट

इस मैच में जो रूट और सिबले ने 52 रन की साझेदारी की लेकिन अलजारी जोसेफ की गेंद पर दूसरी स्लिप में होल्डर को कैच देकर रूट पवेलियन लौट गए। उस समय स्कोर तीन विकेट पर 81 रन था। जोसेफ ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार रूट का विकेट लिया है। रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेले थे।