इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला टेस्ट साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 284 रन बना लिए हैं। उसने वेस्टइंडीज पर 170 रनों की लीड ले ली है। विंडीज के लिए उनकी दूसरी और मैच की चौथी पारी में पांचवें दिन रन चेज करना मुश्किल होगा।
हालांकि, इंग्लैंड ने अभी तक अपनी पारी घोषित नहीं की है। इससे उनकी बढ़त और बढ़ने की संभावना है। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उनके अलावा डोमिनिक सिबली ने 50, बेन स्टोक्स ने 46 और रोरी बर्न्स ने 42 रनों का योगदान दिया। जोफ्रा आर्चर 5 और मार्क वुड 1 रन बनाकर नाबाद हैं।
वेस्टइंडीज के लिए शेनॉन गेब्रियल ने 3, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ 2-2 विकेट लिए। इससे पहले कप्तान बेन स्टोक्स लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने से चूक गए हैं। उन्हें 46 रन के निजी स्कोर पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। स्टोक्स ने 79 गेंद की पारी में 6 चौके लगाए।
Highlights
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 284 रन बना लिए हैं। उसने वेस्टइंडीज पर 170 रनों की लीड ले ली है। विंडीज के लिए उनकी दूसरी और मैच की चौथी पारी में पांचवें दिन रन चेज करना मुश्किल होगा। हालांकि, इंग्लैंड ने अभी तक अपनी पारी घोषित नहीं की है। इससे उनकी बढ़त और बढ़ने की संभावना है। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उनके अलावा डोमिनिक सिबली ने 50, बेन स्टोक्स ने 46 और रोरी बर्न्स ने 42 रनों का योगदान दिया। जोफ्रा आर्चर 5 और मार्क वुड 1 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज के लिए शेनॉन गेब्रियल ने 3, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ 2-2 विकेट लिए।
इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। कप्तान बेन स्टोक्स लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने से चूक गए हैं। उन्हें 46 रन के निजी स्कोर पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। स्टोक्स ने 79 गेंद की पारी में 6 चौके लगाए। फिलहाल जैक क्रॉली 72 और ओली पोप खाता खोले बगैर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की कुल बढ़त 135 रनों की हो गई है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और जैक क्रॉली ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। दोनों ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया है। स्टोक्स 22 और क्रॉली 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की कुल बढ़त 101 रनों की हो गई है।
पहली पारी में सिर्फ 10 रन बनाने वाले जैक क्रॉली ने दूसरी पारी अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने इसके साथ ही टीम को संकट से निकाला है। फिलहाल इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 190 रन बना लिए हैं। उसने वेस्टइंडीज पर 76 रनों की बढ़त बना ली है। इंग्लिश टीम बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही है।
पहले टेस्ट के चौथे दिन चायकाल तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट पर 168 रन बना लिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स खाता खोले बगैर क्रीज पर हैं। दूसरी ओर, जैक क्रॉली 38 रन बनाकर नाबाद हैं। 68 गेंद की पारी में क्रॉली ने 3 चौके लगाए हैं। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज पर 54 रनों की बढ़त बना ली है। मैच जीतने के लिए टीम कम से कम 200 रनों की बढ़त बनाना चाहेगी। इसके लिए बेन स्टोक्स से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए जोए डेनली ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके। डेनली 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें रोस्टन चेज ने कप्तान जेसन होल्डर के हाथों कैच कराया। इससे पहले पहली पारी में डेनली ने 18 रन बनाए थे।
रोरी बर्न्स 72 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्पिनर रोस्टन चेज ने जॉन कैम्पबेल के हाथों कैच कराया। बर्न्स ने 104 गेंद की पारी में 5 चौके लगाए। उन्होंने सिबली के साथ पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। इससे पहले बर्न्स पहली पारी में भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे थे। पहली पारी में वो 30 रन ही बना सके थे।
जैक क्रॉली ने डोमिनिक सिबली के आउट होने के बाद जोए डेनली का बखूबी साथ दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम 150 रन के करीब पहुंचा दिया है। डेनली 29 और क्रॉली 18 रन बनाकर नाबाद है। इंग्लैंड की टीम अब वेस्टइंडीज से आगे हो चुकी है। उसने 31 रन की बढ़त बना ली है।
जैक क्रॉली ने डोमिनिक सिबली के आउट होने के बाद जोए डेनली का बखूबी साथ दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम 150 रन के करीब पहुंचा दिया है। डेनली 29 और क्रॉली 18 रन बनाकर नाबाद है। इंग्लैंड की टीम अब वेस्टइंडीज से आगे हो चुकी है। उसने 31 रन की बढ़त बना ली है।
जैक क्रॉली ने डोमिनिक सिबली के आउट होने के बाद जोए डेनली का बखूबी साथ दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम 150 रन के करीब पहुंचा दिया है। डेनली 29 और क्रॉली 18 रन बनाकर नाबाद है। इंग्लैंड की टीम अब वेस्टइंडीज से आगे हो चुकी है। उसने 31 रन की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड के बल्लेबाज डोमिनिक सिबली 50 रन बनाकर आउट हो गए। यह उनके करियर का पहला अर्धशतक है। आउट होने से दो गेंद पहले ही सिबली को जीवनदान मिला था, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा सके। सिबली की जगह जैक क्रॉली क्रीज पर आए हैं।
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। डोमिनिक सिबली 48 और जोए डेनली 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज की तुलना में अभी भी इंग्लिश टीम 14 रन पीछे है।
पहली पारी में बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे डोमिनिक सिबली दूसरी पारी में क्रीज पर टिक गए हैं। उन्होंने 30 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 90 रन तक पहुंच गया है। वह विंडीज के मुकाबले अभी भी 24 रन पीछे है।
वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में पहली सफलता मिल गई है। स्पिनर रोस्टन चेज ने रोरी बर्न्स को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। रोरी बर्न्स 42 रन बनाकर चलते बने। डोमिनिक सिबली और जोए डेनली क्रीज पर हैं।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का प्रदर्शन दूसरी पारी में अब तक बेहतर नहीं रहा है। इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिए हैं। रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली क्रीज पर टिके हुए हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी 42 रन आगे हैं।
इंग्लैंड के ओपनर्स कई मुकाबलों के बाद क्रीज पर टिके हुए हैं। रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। दोनों तेजी से रन बना रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी 53 रन आगे है।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली ने चौथे दिन की सधी शुरुआत की है। दोनों ने टीम का स्कोर 25 के पार पहुंचा दिया है। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी 80 रन आगे है। सिबली लगातार चौके लगा रहे हैं।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भी 97 रन पीछे है।