इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। उसने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 269 रन से हराया। उसकी इस जीत में क्रिस वोक्स ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 50 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट करियर में चौथी बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार पारी में 5 विकेट लिए हैं।
इस मैच में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने दोनों पारियों में सबसे ज्यादा विकेट लिए। ब्राड ने 10 विकेट अपने नाम किए। वह टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज बन गए। ब्रॉड से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वालों तेज गेंदबाजों में ग्लेन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन और कर्टनी वाल्श हैं। दनिया में अब तक 7 गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। इनमें अब ब्रॉड, मैक्ग्रा, एंडरसन, वाल्श के अलावा मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले शामिल हैं।
यह पांचवां मौका है जब इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज जीती है। इससे पहले उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2007/08 में उसके ही देश में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद सीरीज जीती थी। उसने पहली बार 1882/83 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके ही देश में पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज जीती थी।
इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 197 रन ही बना पाई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह वेस्टइंडीज को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 37.1 ओवर में 129 रन पर ही सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड यह मैच 269 रन से जीत गया। वेस्टइंडीज के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
मैच का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। कल जब खेल खत्म घोषित किया गया था तब इंग्लैंड को सीरीज अपने नाम करने के लिए 8 विकेट और चाहिए थे, जबकि वेस्टइंडीज इतिहास रचने से 389 रन दूर था। दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर हैं।
सौरव गांगुली पिछले साल अक्टूबर में बोर्ड अध्यक्ष बने थे। बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट प्रशासन में लौटने के लिए अब उनको 3 साल का ब्रेक लेना होगा। लेकिन सौरव गांगुली ने सुप्रीम कोर्ट से लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के तहत कूलिंग ऑफ पीरियड में ढील देने की मांग की है। इस मामले पर 17 अगस्त को सुनवाई होगी।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 197 रन ही बना पाई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह वेस्टइंडीज को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला।
वेस्टइंडीज के पास 1988 के बाद पहली बार विदेश में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था। वेस्टइंडीड की टीम 1988 के बाद से इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। वेस्टइंडीज की टीम 1995 के बाद से विदेशी सरजमीं पर केवल तीन बार ही टेस्ट की पहली पारी में बढ़त बना पाई है। हालांकि, वेस्टइंडीज की जैसी अभी मैच में स्थिति है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अपनी हार बचा ले यह बहुत बड़ी बात होगी।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के भी शामिल होने की संभावना है। सौरव गांगुली और जय शाह दोनों के कार्यकाल खत्म हो चुके हैं। बोर्ड अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली का कार्यकाल एक दिन पहले, जबकि जय शाह का कार्यकाल मई में ही खत्म हो चुका है।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही इस बार यूएई में आईपीएल कराने का फैसला लिया गया है। आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 8 नवंबर तक चलेगा। 51 दिन में 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे, सभी मुकाबले यूएई के तीन स्टेडियम में होंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग 2 अगस्त को होगी। इस मीटिंग में यूएई में होने वाली लीग के शेड्यूल को फाइनल करने के साथ ही मैच की टाइमिंग भी तय होगी। इसके अलावा लीग से जुड़े बाकी इंतजाम पर बात होगी। आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी न्यूज एजेंसी से 2 अगस्त को गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग की पुष्टि की है।
अपने 13 साल के करियर में, स्टुअर्ट ब्रॉड ने कई उतार-चढ़ाव और कुछ गिरावट देखी है। अब वह 500 के महत्वपूर्ण क्लब में शामिल होने के लिए तैयार हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड पहले टेस्ट के लिए नहीं चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी निराशा जाहिर की थी। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट लेकर सही तरीके से रिबाउंड किया।